Jharkhand Crime news: लातेहार जिला अंतर्गत हेरहंज थाना क्षेत्र के हेसातू गांव में दिनेश सिंह की पंचायत लगाकर पिटाई के बाद हुई मौत मामले में पुलिस ने मुखिया पति सोहराई सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सोहराई सिंह इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. इस मामले में तीन अन्य आरोपी सूरजदेव सिंह, दशरथ सिंह और राजकुमार सिंह की पहले की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस बात की जानकारी एसडीपीओ अजीत कुमार ने पत्रकारों को दी.
हेरहंज थाना क्षेत्र के हेसातू गांव में गत 10 फरवरी को पंचायत लगा कर सूरज देव सिंह की पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने के आरोप में दिनेश सिंह की पिटाई की गयी थी. इस पिटायी से दिनेश सिंह की मौत हो गयी थी. पुलिस ने इस मामले में कुल 10 लोगों को आरोपी बनाया था. अब तक इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
Also Read: School Reopen: झारखंड में स्कूल खुलने से लौटी रौनक, कई स्कूलों में लटके हैं ताले, कई बच्चे भूल गये पढ़ाई
एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि घटना में प्रयुक्त तीन लाठी भी पुलिस ने बरामद किया है. छापामारी दल में प्रभारी थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार, बालुमाथ थाना प्रभारी धमेंद्र कुमार महतो, पुअनि अभिषेक कुमार व बिंदेश्वर महतो समेत जिला पुलिस के जवान शामिल थे.
Posted By: Samir Ranjan.