13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैनपुरी: व्हिस्की और बियर का कॉकटेल पीने वाली बीवी से परेशान हुआ शख्स, सास बोली- शराब ही पीती है, खून नहीं

मैनपुरी में बेबस पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि पत्नी शराब और बियर का कॉकटेल करती है. मना करने पर भी नहीं मानती है. इस कॉकटेल के बाद वो आउट हो जाती है. पीड़ित पति की मांग है कि या तो उसकी पत्नी की शराब छुड़ा दी जाए वरना गांव में फोर्स की व्यवस्था की जाए.

UP News: शादी के बाद आमतौर पर पति-पत्नी के बीच विवाद से जुड़े किस्से सामने आते रहते हैं. इनमें से कई ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं, जो काफी दिलचस्प और मजेदार होते हैं. पुलिस के पास भी कई ऐसी शिकायतें आती हैं, जिनमें पति या पत्नी एक दूसरे की ऐसी आदतों से परेशान होते हैं जो काफी अजीब होती है. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के मैनपुरी जिले के कुरावली थाना क्षेत्र से आया है. जहां एक बेबस पति अपनी शराबी पत्नी को लेकर परेशान है.

उसकी हरकतों से पूरा परिवार हो जाता शर्मिंदा

पति थाने पहुंचकर बताया कि साहब, मेरी पत्नी को शराब और बियर का कॉकटेल करती है. इस कॉकटेल के बाद वो आउट हो जाती है. आपे से बाहर होकर हमको और अन्य ससुरालीजन के साथ गाली-गलौच और फिर मारपीट पर आमादा हो जाती है. यहां तक तो ठीक है, लेकिन इसके बाद वो घर के बाहर जिस तरह की हरकतें करती है, उससे मेरा पूरा परिवार शर्मिंदा हो जाता है, लेकिन उसे शर्म नहीं आती है.

जब शराब पिला नहीं सकते थे, तो फिर शादी ही क्यों की- सास-ससुर

और जब मैंने ससुराल में इसकी शिकायत की तो वहां सास-ससुर ने कहा कि शराब ही तो पीती है, कोई खून तो नहीं पीती. जब शराब पिला नहीं सकते थे, तो फिर शादी ही क्यों की? अब थक-हारकर मदद के लिए पुलिस की शरण में आया हूं. युवक ने पुलिस से गुहार लगाई है कि या तो उसकी पत्नी की शराब छुड़ाई जाए या फिर पूरे गांव में फोर्स तैनात कर दी जाए. युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी उस पर जानलेवा हमला भी कर चुकी है.

दरअसल, कुरावली थाना क्षेत्र के नगला घनी गांव में बंजारा समुदाय के लोग रहते हैं. इसी समुदाय के शख्स लालची बंजारा का पांच साल पहले वहीं की लड़की के साथ शादी हुई थी. शुरुआत में उसकी पत्नी ने उससे बीयर की मांग की थी तो उसे लाकर देने लगा, लेकिन कुछ समय बाद वो शराब मंगाने लगी. शराब पीने के बाद उसकी पत्नी अपने होश खो देती है. उसे बहुत जल्दी नशा चढ़ जाता है और फिर वह घरवालों को परेशान करती है.

अब तो कभी-कभी वह शराब के साथ ही बियर भी पी लेती है, जिसके बाद उसे कॉकटेल हो जाती है. कॉकटेल के बाद जब उसे नशा चढ़ता है, तो वो किसी की बात नहीं सुनती है. इतनी ही नहीं जब वो रोकता है तो भूल जाती है कि वो उसका पति है और गालियां देना शुरू कर देती है. उसके मन में जो धुन सवार हो जाए, वही करती है. पत्नी का ये नाटक रोज-रोज का हो गया है.

शिकायत पर जांच की जा रही है- पुलिस

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का उत्पात इस कदर बढ़ गया है कि जब वह पत्नी को रोकने जाता है तो उल्टा उस पर ही हमला कर देती है. पीड़िता का कहना है कि नशे में एक दिन वह मेरे ऊपर कुल्हाड़ी और सरिया से भी हमला कर चुकी है. यही नहीं उसके नाते-रिश्तेदारों से भी गाली-गलौज करती है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर जांच की जा रही है. उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें