23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: मैनपुरी में रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या, फिर फावड़े से काट दी गर्दन, जानें पूरा मामला

मैनपुरी में खेत पर काम कर रहे आर्मी से रिटायर्ड फौजी की मामूली विवाद में फावड़े से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र में पूर्व फौजी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पहले उसे गोली मारी गई, इसके बाद फावड़े से गर्दन काट दी. इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घिरोर क्षेत्र के शाहंजाहापुर के गांव नगला आशा में पूर्व फौजी रामसनेही आलू के खेत में काम कर रहे था. बताया गया है कि उसी समय उसे गोली मार दी गई. इसके बाद भी हमलावरों का दिल नहीं भरा तो फावड़े से गर्दन पर प्रहार कर गला काट दिया. हमलावर जघन्य वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हत्या से जुड़ी वारदात की जानकारी होते ही जिले के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं त्यौहार के दूसरे दिन गांव में हुई जघन्य वारदात से गांव में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक मृतक का पुराने विवाद के चलते गांव में रंजिश चल रही थी.

Also Read: आगरा के ताजगंज में हैवानों ने ब्लैकमेल कर युवती को पहले शराब पिलाई फिर सामूहिक दरिंदगी…
रंजिश भी हो सकती है हत्याकांड की वजह- एएसपी

घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घिरोर थाना क्षेत्र के नगला आशा में रामसनेही लाल नाम के अधेड़ की फावडे़ से काटकर हत्या कर दी गई है. अधेड़ गली पर घास की सफाई कर रहा था. परिजनों से तहरीर ले ली गई है, वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. हत्या के मामले में इनकी कोई पुरानी रंजिश भी बताई जा रही है. जिसके चलते शायद हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें