मैनपुरी. मैनपुरी के बिछवा थाना क्षेत्र के नारायणपुर हवेली गांव निवासी मुस्कान यादव ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. मुस्कान को 12वीं में 98% अंक मिले हैं. मुस्कान का कहना है कि वह आईएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं.आपको बता दें मुस्कान के पिता राम व्यास उर्फ पप्पू यादव प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. मुस्कान ने अपनी 12वीं की पढ़ाई मैनपुरी के सुदिति ग्लोबल एकेडमी से पूरी की है. इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और अपने परिजनों को दिया है. मुस्कान ने बताया कि स्कूल से आने के बाद वह घर में 5 से 6 घंटे अतिरिक्त पढ़ाई किया करती थी और उसी का फल आज उन्हें मिला है.मुस्कान का कहना है कि वह अपनी बड़ी बहन वर्षा यादव को अपना गुरु मानती है. उनकी बड़ी बहन वर्तमान में नीट की तैयारी कर रही हैं.
मुस्कान ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर आईएएस बनना चाहती है. आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. हालांकि इसके अलावा मुस्कान नृत्य में भी काफी रूचि रखती हैं. नृत्य के कई कार्यक्रमों में उन्हें विद्यालय स्तर पर सम्मान भी मिल चुका है. मुस्कान ने 12वीं की परीक्षा में शामिल विषय अंग्रेजी में 91, इतिहास में 99, राजनीति विज्ञान में 98, भूगोल में 98, समाजशास्त्र में 95 और कला में 100 अंक प्राप्त किए हैं. मैनपुरी के सुदिति ग्लोबल एकेडमी की छात्रा मुस्कान के अलावा प्रियांशी यादव ने 97.8% अंक प्राप्त कर जिले में संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है. प्रियांशी का सपना भी आईएएस अधिकारी बनने का है. प्रियांशी के पिता जोगेंद्र जनपद में पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं.