Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ जिला के जांजगीर-चांपा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की मौत हो गई. घटना मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया झूलन गांव के पास की है. यह हादसा रविवार तड़के सुबह उस वक्त हुई जब शादी के बाद लड़की की विदाई की हुई. दुल्हन अपने पति के साथ अपना ससुराल जा रही थी. नवविवाहित जोड़ा कार में सवार थे. तभी एक ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया और दुल्हन सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दूल्हा को अस्पताल पहुंचाया, जहां दूल्हे ने भी दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा गांव के रहने वाले शुभम सोनी की शादी शनिवार की रात शिवरीनारायण कस्बे में हुई थी. विवाह के बाद नवविवाहित जोड़ा शिवरीनारायण कस्बे से बलौदा लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब दूल्हा, दुल्हन और परिवार के तीन अन्य सदस्य अपनी कार में बलौदा लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से उनकी टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि मरने वालों में दूल्हे के पिता ओमप्रकाश सोनी भी शामिल हैं, जो कार चला रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल को मौके पर भेजा गया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. इधर, ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि ट्रक चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जो अपना वाहन छोड़कर मौके से भाग गया है.
Also Read: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने की एक ग्रामीण की हत्या, लगाया यह आरोप, पर्चा बरामद