18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Makar Sankranti 2021 : बड़कागांव के तिलकुट बाजार में बढ़ी रौनक, सोंधी खुशबू लोगों को कर रही आकर्षित, जानें मार्केट का भाव

Makar Sankranti 2021, Jharkhand News, Hazaribagh News : मकर संक्रांति पर्व के नजदीक आते ही हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव के तिलकुट बाजार में रौनक लौट आयी है. प्रखंड के हर क्षेत्र में तिलकुट मिलने लगा है. मकर संक्रांति में तिलकुट के साथ-साथ दही व चूड़ा की काफी मांग रहती है. बाजार में खोआ, ड्राई फूड, ईलाइची समेत अन्य फ्लेवर वाला तिलकुट ही बनाया जा रहा है.

Makar Sankranti 2021, Jharkhand News, Hazaribagh News, बड़कागांव (संजय सागर) : मकर संक्रांति पर्व के नजदीक आते ही हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव के तिलकुट बाजार में रौनक लौट आयी है. प्रखंड के हर क्षेत्र में तिलकुट मिलने लगा है. मकर संक्रांति में तिलकुट के साथ-साथ दही व चूड़ा की काफी मांग रहती है. बाजार में खोआ, ड्राई फूड, ईलाइची समेत अन्य फ्लेवर वाला तिलकुट ही बनाया जा रहा है.

इस मौके पर दूध और दही की काफी डिमांड रहती है. इसके लिए डेयरी से दूध की विशेष व्यवस्था की गयी है. वहीं, बड़कागांव की संजय स्वीट एवं गुप्ता चाय दुकान में दूध, दही व खोआ की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान तिलकुट विक्रेता राहुल गुप्ता और चूड़ा विक्रेता विजय खंडेलवाल ने क्षेत्र में मकर संक्रांति पर्व पर उपयोग होने वाले सामानों का भाव भी बताया.

तिलकुट व चूड़ा के भाव

सामान : रुपये (प्रति किलो)
चीनी तिलकुट : 200 से 220
गुड़ तिलकुट : 220 से 240
खोआ तिलकुट : 300
ड्राई फुट तिलकुट : 250
बासमती चूड़ा : 65
मोटा चूड़ा : 35
पतला चूड़ा : 35
खजूर गुड : 40
तिलपट्टी : 40 रुपये प्रति पैकेट
भेली गुड : 25 रुपये प्रति ढेला

Also Read: Makar Sankranti 2021 : बड़कागांव का एक ऐसा मंदिर, जहां प्रसाद में चढ़ते हैं पत्थर, मकर संक्रांति में लगता है मेला

रेवड़ी : 40 से 50 रुपये प्रति पैकेट
तिल बिस्कुट : 130 से 150 रुपये प्रति पैकेट
गजक : 120 रुपये प्रति पैकेट
सफेद तिल का लड्डू : 140 से 150 रुपये प्रति पैकेट
काला तिल का लड्डू : 150 रुपये प्रति पैकेट
रामदाना का लाई : 25 रुपये प्रति पैकेट
बादाम लड्डू : 20 रुपये प्रति पैकेट
चूड़ा लड्डू : 20 रुपये प्रति पैकेट

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें