Makar Sankranti 2022: साल के पहले त्योहार सूर्य का गोचर के रूप में मकर संक्रांति से ही शुरुआत होती है.इस साल मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. लेकिन इस बार की मकर संक्रांति खास रहने वाली है.
मकर संक्रांति पर बन रहा है अद्भुत संयोग
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस साल मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) पर शुक्रवार और रोहिणी नक्षत्र का खास संयोग बन रहा है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन रोहिणी नक्षत्र शाम 8 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में रोहिणी नक्षत्र को बेहद शुभ माना गया है. कहते हैं कि इस नक्षत्र में स्नान दान और पूजन करना विशेष फलदायी होता है. साथ ही, इस दिन ब्रह्म योग और आनंदादि योग का भी निर्माण हो रहा है. ये संयोग भी अनंत फलदायी है.
Makar Sankranti 2022 : शुभ मुहूर्त
मकर संक्रांति के दिन शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक है. मकर संक्रांति के दिन दोपहर 01 बजकर 36 मिनट तक शुक्ल योग है, उसके बाद से ब्रह्म योग लग जाएगा.
Makar Sankranti 2022: स्नान और दान का महत्व
मकर संक्रांति पर स्नान और दान का विशेष महत्च बताया गया है. मकर संक्राति पर पवित्र नदी में स्नान करने को अत्यंत शुभ माना गया है. इसके साथ ही दिन दान करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस दिन खिचड़ी का दान बहुत ही पुण्य प्रदान करने वाला माना गया है.
Makar Sankranti 2022 : क्या करें दान
मकर संक्रांति के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को दान देना बेहद पुण्यकारी माना जाता है। इस दिन खिचड़ी का दान देना विशेष फलदायी माना गया है. इस दिन से सभी शुभ कार्यों पर लगा प्रतिबंध भी समाप्त हो जाता है. बता दें, उत्तर प्रदेश में इस पर्व पर खिचड़ी सेवन और खिचड़ी दान का अत्यधिक महत्व बताया जाता है.