Makar Sankranti से झारखंड के सिदपुर में गर्म जल मेले का आयोजन, झूले का आनंद उठा सकेंगे बच्चे और सैलानी
Makar Sankranti 2023: 14 जनवरी से राजपोखर पंचायत अंतर्गत सिदपुर में तीन दिवसीय गर्म जल मेला का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है. मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई सामान आ चुके हैं. इस मेले में बच्चे और सैलानी झूले का आनंद उठा सकेंगे.
Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति सबसे शुभ हिंदू त्योहारों में से एक है. जिसका बहुत महत्व है और इसे बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है. हर साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाया जाता है. लेकिन इस बार यह पर्व 15 जनवरी, 2023 रविवार को पड़ रहा है. द्रिक पंचांग के अनुसार संक्रांति तिथि 15 जनवरी को 8:57 बजे रहेगी. लोहड़ी के एक दिन बाद मकर संक्रांति मनाई जाती है. इस अवसर पर 14 जनवरी से राजपोखर पंचायत अंतर्गत सिदपुर में आयोजित तीन दिवसीय गर्म जल मेला को लेकर तैयारियां जोरों पर है. मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई सामान आ चुके हैं, जिसे मेला परिसर में लगाया जा रहा है. इसमें टॉय ट्रेन, हिंडोला व खिलौने की दुकान शामिल है. वहीं लोहे व लकड़ी से बने सामानों की दुकानें भी लग रही है. वहीं मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थ की भी कई दुकानें दो दिन पूर्व से ही लगनी शुरू हो गई है.
बता दें कि मेले के अवसर पर गर्म जल कुंड में पाकुड़ के अलावा पड़ोसी जिला के भी श्रद्धालु आस्था की डूबकी लगाने पहुंचते है. वहीं आदिवासी साफा होड़ धर्मगुरु भी भारी संख्या में इस मेले में शामिल होते हैं. इधर मेले में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर मेला कमेटी व प्रशासन की ओर से भी तैयारी की गयी है. वहीं मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका भी मेला कमेटी की ओर से ख्याल रखा जा रहा है.
कमेटी के सदस्यों के अनुसार बढ़ती ठंड को देखते हुए मेला परिसर में जगह-जगह अलाव की भी व्यवस्था की जायेगी. वहीं अग्निशमन वाहन, पानी टंकी से पेयजल सुविधा, प्राथमिक चिकित्सा शिविर आदि का इंतजाम प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.