मकर संक्रांति पर पारसनाथ-मधुबन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 50 हजार से अधिक लोगों ने की पर्वत वंदना

मधुबन में 50 हजार से अधिक लोग पर्वत वंदना के लिए पहुंचे. चंपानगर में लगने वाले खिचड़ी मेला में भी लोगों का हुजूम देखा गया. बराकर नदी के तट पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. रविवार अहले सुबह से ही लोगों का जत्था पर्वत वंदना के लिए निकलते देखा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2023 6:53 PM
undefined
मकर संक्रांति पर पारसनाथ-मधुबन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 50 हजार से अधिक लोगों ने की पर्वत वंदना 7

पीरटांड़ (गिरिडीह), मृणाल कुमार सिन्हा. मकर संक्रांति के दिन गिरिडीह जिला में उत्साह का माहौल रहा. लोगों ने सुबह से ही स्नान-दान के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया. दूसरी ओर, हर साल की तरह इस साल भी पारसनाथ-मधुबन में हजारों लोग पर्वत वंदना के लिए सुबह ही मधुबन पहुंच गये.

मकर संक्रांति पर पारसनाथ-मधुबन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 50 हजार से अधिक लोगों ने की पर्वत वंदना 8

इस बार मधुबन में 50 हजार से अधिक लोग पर्वत वंदना के लिए पहुंचे. चंपानगर में लगने वाले खिचड़ी मेला में भी लोगों का हुजूम देखा गया. बराकर नदी के तट पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

मकर संक्रांति पर पारसनाथ-मधुबन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 50 हजार से अधिक लोगों ने की पर्वत वंदना 9

पारसनाथ मधुबन में हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर हजारों लोगों की भीड़ होती है. इस बार 50 हजार से भी अधिक लोगों का पारसनाथ आने का अनुमान लगाया गया. रविवार अहले सुबह से ही लोगों का जत्था पर्वत वंदना के लिए निकलते देखा गया.

मकर संक्रांति पर पारसनाथ-मधुबन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 50 हजार से अधिक लोगों ने की पर्वत वंदना 10

मधुबन मेला में भी काफी भीड़ देखी गयी. हजारों लोगों का मधुबन में आने से पूरा मधुबन गुलजार हो उठा. लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये थे. जगह-जगह पुलिस को तैनात किया गया था.

मकर संक्रांति पर पारसनाथ-मधुबन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 50 हजार से अधिक लोगों ने की पर्वत वंदना 11

मकर संक्रांति मेला समिति के सैकड़ों वॉलेंटिर जगह-जगह मौजूद रहे. मधुबन मोड़ से लेकर पहाड़ की तलहटी तक जगह-जगह बैरियर लगाये गये थे, ताकि भीड़ नियंत्रित रहे.

मकर संक्रांति पर पारसनाथ-मधुबन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 50 हजार से अधिक लोगों ने की पर्वत वंदना 12

जहां-जहां बैरियर लगाये गये थे, सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. उनकी मदद के लिए मेला समिति के सदस्य भी मुस्तैद थे. भारी भीड़ को देखते हुए जगह-जगह पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version