पार्टनर के साथ बनाएं डेट को यादगार, लखनऊ के Taj Hotel में करें कैंडल लाइट डिनर, जानें कमरे और खाने की कीमत

लखनऊ में ताजमहल होटल सबसे महंगी होटल की लिस्ट में शामिल है. यहां रहने और खाने की पूरी सुविधा है. होटल में रहने के लिए 12000 रुपए से कमरे की शुरुआत होती है. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल.

By Shweta Pandey | August 16, 2023 6:15 PM
an image

Lucknow Taj Hotel: लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है. यह शहर सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और शैक्षिक केंद्र के लिए मशहूर है. यहां पर हिंदी, उर्दू और अंग्रेज़ी बोली जाती है. लखनवी बोली और अदाब (उर्दू की सांस्कृतिक परंपराएं) भी प्रसिद्ध हैं. यहां पर घूमने के लिए भूल भूलैया, बड़ा इमामबाड़ा से लेकर लोहिया पार्क, जानेश्वर मिश्र पार्क प्रमुख स्थलों में से एक है. अगर खानपान की बात करें तो यहां कबाब, मिठाई, नमकीन, मक्खन मलाई, चाट, परंठे, और बिरयानी काफी मशहूर है. आज हम आपको बताएंगे लखनऊ के सबसे महंगा होटल ताज होटल के बारे में. जहां आप अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ खाना का स्वाद लेने जा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ताज होटल के बारे में.

ताज महल होटल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपने खान पान के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां विदेश से सबसे अधिक पर्यटक सैर करने आते हैं. अगर आप लखनऊ घूमने आ रहे हैं और सबसे महंगी होटल की तलाश में हैं तो आपको बता दें लखनऊ में ताजमहल होटल सबसे महंगी होटल की लिस्ट में शामिल है. यहां रहने और खाने की पूरी सुविधा है. होटल में रहने के लिए 12000 रुपए से कमरे की शुरुआत होती है. जबकि कई कमरे 20 हजार रुपए से भी महंगे हैं.

ताज रेस्टोरेंट में खाने की कीमत

बता दें ताज होटल में रेस्टोरेंट भी है. जिसमें चारों ओर बड़े-बड़े झूमर लगे हैं. यहां आपको खाने के लिए वेज और नॉनवेज दोनों तरह के खाना मिलेगा. यहां पर खाने की शुरुआत 500 रुपए से लेकर 700 रुपए तक है. यहां आपको लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट कर सकते हैं.

ताज होटल का मेन्यू क्या है

आपको बता दें ताज होटल में आपको वेज, नॉनवेज के साथ कॉकटेल और मॉकटेल, कॉफी और लखनऊ का लोकल फूड भी खाने के लिए मिलेगा. इस रेस्टोरेंट का मेन्यू इतना ही खास है जितना यह होटल. यहां आपको खाने के लिए बहुत सारी चीजें मिल जाएंगी. जिसे खाने से आपका पेट तो भर जाएगा लेकिन मन नहीं भरेगा.

ताज होटल का पता

बात करें लखनऊ में स्थित ताज होटल के एड्रेस की तो यह होटल गोमती नगर एक्सटेंशन बाईपास रोड, विपिन खंड, गोमती नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226010 में है. यहां पर कार पार्किंग के साथ स्विमिंग पूल भी है.

Exit mobile version