26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में बाबूलाल मरांडी को बनाएं सीएम, भाजपा सत्ता में आयी, तो युवाओं को मिलेगी नौकरी : निशिकांत दुबे

संकल्प यात्रा के दूसरे दिन पथरगामा के दुर्गामंदिर प्रांगण में प्रदेश अध्यक्ष की सभा हुई. इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे ने लोगों से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री व झारखंड में बाबूलाल मरांडी को सीएम बनाने का आह्वान किया. सासंद ने कहा कि भाजपा सत्ता में आयी, तो यहां के युवाओं को नौकरी मिलेगी.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा के दूसरे दिन गोड्डा विधानसभा के अंतर्गत पथरगामा बाजार दुर्गा मंदिर प्रांगण में जनसभा हुई. इसमें बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संकल्प यात्रा भोगनाडीह से आरंभ होकर सभी विधान सभा क्षेत्र में जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लालकिला से घोषणा की है कि भ्रष्टाचार को समाप्त करना, भ्रष्टाचारियों को जेल भेजना उनका मकसद है. झारखंड को भी वंशवाद, जातिवाद व भ्रष्टाचारमुक्त कराने में सहयोग करें. सरकार की सहयोगी पार्टियां कांग्रेस व राजद भ्रष्टाचार में लिप्त है. दफ्तरों में बिना पैसा के काम नहीं हो रहा है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब राज्य का मुखिया ही भ्रष्ट हैं, तो बतायें कि झारखंड से भ्रष्टाचार कैसे समाप्त होगा. पत्थर, कोयला, बालू व जमीन की लूट हो रही है. सरकार लुटेरों को समर्थन दे रही है. बालू घाटों का टेंडर नहीं किया जा सका है. गरीबों को घर बनाने में परेशानी है. मगर बालू बंगाल व बिहार भेजा जा रहा है. सरकार आदिवासियों की हितैषी नहीं, बल्कि उनकी ही जमीन को लूटने में लगी है. नाम बदल कर जमीन की लूट में सोरेन परिवार लगा है. मेरे पास जमीन लूट से जुड़े कागजात की पोटली है. मरांडी ने कहा कि सरकार की लाचारी दिख रही है. इसलिए भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें.

भाजपा सत्ता में आई, तो यहां के युवाओं को मिलेगी नौकरी : सांसद

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि संकल्प यात्रा का मुख्य लक्ष्य हेमंत सोरेन सरकार को हटाना है. 2024 में पिछड़े के बेटे नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है. राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में बाबूलाल मरांडी को सत्ता में लायें. सांसद दुबे ने कहा कि आपसे वादा है कि पथरगामा में मेडिकल कॉलेज, बच्चों के लिए मॉडल स्कूल व अदाणी द्वारा लगाये जा रहे सीमेंट प्लांट में यहां के नोजवानों को नौकरी दी जायेगी. निशिकांत दुबे ने कहा कि हेमंत सोरेन को जेल भेजने व सोरेन परिवार को राजनीति से बेदखल करने का संकल्प लें.

वहीं गोड्डा विधायक अमित मंडल ने संकल्प यात्रा के साथ विधानसभा क्षेत्र में सांसद द्वारा किये गये कार्य को रखा. कहा कि आज गोड्डा विधानसभा के हर गांव में सड़क व पेयजल की व्यवस्था है. ट्रांसफॉर्मर से लेकर सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है. सभा को विधायक अनंत ओझा, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने भी संबोधित किया. जिलाध्यक्ष राजीव मेहता ने अध्यक्षीय भाषण में संकल्प यात्रा का ब्योरा दिया. मौके पर राजेश झा, पूर्व विधायक अशोक भगत, उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, सुभाष यादव, फूलकुमारी, लिलिसी हेंब्रम, जयप्रकाश यादव, पप्पू ठाकुर, दिलीप कुमार सिंह, सियाराम भगत, नुरुल होदा, प्रबोध सोरेन, मुरारी चौबे, अजय कुमार साह, शिवेश वर्मा, गोलू पंडित, मिथलेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे. मंच संचालन महामंत्री कृष्ण कन्हैया ने किया.

Also Read: आगरा की तर्ज पर देवघर में बनेगा हॉली-डे होम, केंद्र सरकार ने दी 12 करोड़ रुपये की स्वीकृति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें