IRCTC Bhutan Tour: भारत के सबसे करीबी देशों में से एक भूटान एक बहुत ही सुंदर देश है. यहां हर साल लाखों भारतीय पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. क्योंकि भूटान में भारतीयों की एंट्री वीजा फ्री है. अगर आप भी यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए कम बजट में आईआरसीटीसी टूर पैकेज लॉन्च किया है. आइए जानते हैं विस्तार से.
आईआरसीटीसी ने एक एयर टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसमें आपको भूटान की कराया जाएगा. इस टूर पैकेज का नाम “भूटान द लैंड ऑफ़ हैपिनेस एक्स मुंबई” है जिसका कोड (WMO014) है.
आईआसीटीसी द्वारा जारी भूटान टूर पैकज 5 रात और 6 दिन के लिए है. जिसकी शुरुआत 26 मार्च 2024 को मुंबई से शुरू हो रही है. इस यात्रा के मोड का नाम फ्लाइट है.
Also Read: नेपाल और भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो आधार नहीं इन आईडी का करें इस्तेमाल, वरना लौटा दिए जाएंगेजिसमें मुंबई से आपको भूटान और फिर भूटान से आपको मुंबई फ्लाइट के जरिए लाया जाएगा. इस टूर पैकेज में आपको भूटान के पारो, ठिम्पू और पुनाका की यात्रा कराया जाएगा. इस टूर पैकेज में आपको तीन स्टार होटल में रुकेंगे.
नाश्ता और रात का खाना मिलेगा. साथ ही एक टूरिस्ट गाइड दिया जाएगा. इसमें यात्रा बीमा मिलेगा. फिलहाल आपको बताते चलें कि इस टूर पैकेज का खर्च 83,900 रुपए हैं. आप चाहे तो इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद कर सकते हैं.
Also Read: मालदीव नहीं, इस देश में सबसे अधिक भारतीय पर्यटक जाते हैं घूमने, यहां देखें लिस्ट