28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या दूसरी शादी करने को तैयार हैं मलाइका अरोड़ा, मां की इस कीमती चीज पर जताया हक, बताया नये साल का प्लान

जब दोनों बहनें गोवा के एक कैफे में बैठती हैं तो अमृता की नजर मलाइका के डायमंड ब्रेसलेट पर जाती है और उन्हें अपनी मां के कंगन को याद आती है. मलाइका कहती हैं, 'मैं तो भूल ही गई थी, आपने तो बस मेरी याद ताजा कर दी.'

मलाइका अरोड़ा अपने टॉक शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात कर रही हैं. उन्होंने अरबाज खान संग अपने तलाक से लेकर अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप पर अपने विचार साझा किये हैं. वो किसी का भी सवाल का जवाब मजबूती से देने में विश्वास रखती हैं. अब हालिया एपिसोड में उन्होंने अपनी बहन अमृता सिंह के साथ दूसरी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

दोनों बहनों को याद आये मां के कंगन

जब दोनों बहनें गोवा के एक कैफे में बैठती हैं तो अमृता की नजर मलाइका के डायमंड ब्रेसलेट पर जाती है और उन्हें अपनी मां के कंगन को याद आती है. मलाइका कहती हैं, ‘मैं तो भूल ही गई थी, आपने तो बस मेरी याद ताजा कर दी.’ अमृता कहती हैं कि उनकी मां जॉयस ने हाल ही में एक समारोह में वह कंगना पहने थे कहा था कि उन्होंने आखिरकार इसे अपनी पसंदीदा बेटी अमृता को देने का फैसला किया है.

अमृता की ये बात सुनकर हैरान रह जाती हैं मलाइका

अमृता की बात सुनकर मलाइका हैरान रह जाती हैं लेकिन वो कुछ नहीं बोलतीं. अमृता, मलाइका की ओर देखते हुए झट से कहती हैं, “तुम्हें यह चाहिए? हम इसे आपस में बांट लेंगे, लेकिन यह मेरे पास आ रहा है. मलाइका जवाब देती हैं, ‘ इसे आप रख लीजिए. शुक्रिया. तुम उसकी प्यारी बेटी हो, अम्मू. अमृता कहती हैं कि उन्हें चीजों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए और मलाइका इसका जवाब देते हुए कहती हैं, ‘कभी-कभी मैं थोड़ा टची हो जाती हूं.’

मलाइका ने दूसरी शादी को लेकर दिया हिंट

हालांकि इसके तुरंत बाद मलाइका अपनी शादी के बारे में खुलासा करती हैं. वो कहती हैं कि, ‘हम दोनों में से अगर कोई दोबारा शादी करने जा रहा है तो वह मैं ही हूं. इसलिए मुझे लगता है कि मैं कंगन की हकदार हूं, आप नहीं. इसके बाद मलाइका अपनी बहन को मां की चमची कहती हैं.

Also Read: विशाल जेठवा ने तुनिशा शर्मा संग अपनी आखिरी मुलाकात को किया याद, बोले- मैंने वो टैटू देखा था जिसमें…
अर्जुन कपूर संग ये है मलाइका का न्यू ईयर प्लान

इसके बाद अमृता उनसे पूछती हैं कि, “अर्जुन कपूर के साथ आप नए साल पर क्या कर रहे हैं?” मलाइका जवाब देती हैं कि, ‘कहीं जाऊंगी, कुछ ऐसा करूंगी जो अभी तय नहीं है. मेरा मतलब है कि किसी भी तरह से बहुत कुछ हो रहा है. आप देख रही हैं ना कि मैं किस तरह के तनाव में हूं.” बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका पिछले कुछ सालों से डेट कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एकदूसरे के प्रति के प्यार का इजहार करने से कभी नहीं चूकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें