बेटे के 18वें जन्मदिन पर अरबाज खान के साथ दिखीं मलाइका अरोड़ा, Instagram पर शेयर किया खास VIDEO

Malaika Arora son arhaan khan 18th birthday : बॉलीवुड की स्टाइलिश और खूबसूरत एक्‍ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों डांस रिएलिटी 'इंडियाज बेस्‍ट डांसर' में दिख रही है. वहीं आज मलाइका औऱ अरबाज खान के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) का 18वां बर्थडे है. अरहान के जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में अरहान की बचपन से लेकर बड़े होने तक की तसवीरें है. इस वीडियो की खास बात ये है कि इसमें अरबाज भी दिख रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2020 2:57 PM
an image

Malaika Arora son arhaan khan 18th birthday : बॉलीवुड की स्टाइलिश और खूबसूरत एक्‍ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों डांस रिएलिटी ‘इंडियाज बेस्‍ट डांसर’ में दिख रही है. वहीं आज मलाइका औऱ अरबाज खान के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) का 18वां बर्थडे है. अरहान के जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में अरहान के बचपन से लेकर बड़े होने तक की तसवीरें है. इस वीडियो की खास बात ये है कि इसमें अरबाज भी दिख रहे है.

मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर अरहान के बर्थडे पर स्पेशल वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमारा बेबी 18 साल का हो गया’. मलाइका ने बेटे के बचपन से लेकर बड़े होने तक के फोटोज को मिलाकर वीडियो बनाया है. इसमें मलाइका की बहन और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा और उनकी मां दिखी.

इस वीडियो में एक तसवीर आती है, जिसमें अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा और अरहान तीनों साथ में दिखते है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने बेटे के साथ एक और तसवीर शेयर की है. इसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, सब मेरा है. तसवीर में उनके साथ उनका डॉग भी नजर आ रहा है. बता दें कि हाल ही में मलाइका ने भी अपना 47वां जन्मदिन मनाया था.


वहीं अर्जुन कपूर ने भी मलाइका को खास अंदाज में विश किया था. उन्‍होंने मलाइका की फोटो को शेयर करते हुए लिखा था, “हैप्पी बर्थडे माई फूल…” फोटो में मलाइका अरोड़ा ब्लिंक करती हुई और पाउट बनाकर पोज देती हुई नजर आई थी.

Also Read: ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ ने पोस्ट की ‘बाथरूम सेल्फी’, श्रद्धा आर्या के बोल्ड अंदाज पर दिल हार जाएंगे आप

बता दें कि मलाइका अरोड़ा पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं. हालांकि कोरोना को मात देकर अभिनेत्री अपने प्रोजेक्‍ट्स में बिजी हो गई हैं. वह डांस रिएलिटी ‘इंडियाज बेस्‍ट डांसर’ में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं. इसके अलावा मलाइका अरोड़ा, एक्‍टर अर्जुन कपूर संग अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं.

Posted By: Divya Keshri

Exit mobile version