Lockdown में अपने प्यार के साथ वक्‍त बिता रही हैं Malaika Arora, पर ये Arjun Kapoor नहीं…

Malaika Arora love : मलाइका अरोड़ा अक्‍सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले काफी दिनों से वह अर्जुन कपूर संग अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन इस बीच उनकी एक तसवीर वायरल हो रही है जिसमें वह अपने 'प्‍यार' के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.

By Budhmani Minj | March 31, 2020 5:00 PM
an image

मलाइका अरोड़ा अक्‍सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले काफी दिनों से वह अर्जुन कपूर संग अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन इस बीच उनकी एक तसवीर वायरल हो रही है जिसमें वह अपने ‘प्‍यार’ के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. यह तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. अगर आप सोच रहे हैं कि हम अर्जुन कपूर की बात कर रहे हैं तो ऐसा नहीं है.

लॉकडाउन की वजह से अभिनेत्री इनदिनों घर में बंद हैं. इस तसवीर में वह अपने डॉगी के साथ नजर आ रही हैं. इस तसवीर के साथ उन्‍होंने #unconditionallove❤️ #stayhome #neveralone #quarantinelove जैसे हैशटैग इस्‍तेमाल किये हैं. फैंस मलाइका के पोस्‍ट पर जमकर रियेक्‍ट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ इतनी उम्र में भी आप 20 साल की लगती हैं. मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, आप बेहद खूबसूरत हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आई लव यू मैम.’ कई यूजर्स पूछ रहे हैं कि अर्जुन कपूर कहां हैं ? हालांकि कई यूजर्स ने उन्‍हें इस बात को लेकर ट्रोल करने की कोशिश की कि अभी तक उन्‍होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई डोनेशन नहीं दिया है.

मलाइका और अर्जुन अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक कर चुके हैं. हालांकि दोनों ने शादी को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा है. दोनों अक्‍सर एकदूसरे के साथ आउटिंग पर होते हैं. लॉकडाउन से पहले दोनों की कुछ तसवीरें सामने आई थी जिसमें दोनों स्‍टार्स एकदूसरे का हाथ थामे स्‍पॉट हुए थे. मलाइका जहां व्‍हाइट क्रॉप टॉप, ब्‍लैक जैकेट और ब्‍लैक जींस में नजर आईं. वहीं अर्जुन कपूर ग्रे कलर की टी-शर्ट और ब्‍लू जींस में नजर आये. मलाइका ने ओपन हेयर और ब्‍लैक हाई हील्‍स से अपने लुक को कंप्‍लीट किया था.

Lockdown में अपने प्यार के साथ वक्‍त बिता रही हैं malaika arora, पर ये arjun kapoor नहीं... 2

बीते दिनों मलाइका, नेहा धूपिया के शो में पहुंची थीं जहां उन्‍होंने अपनी पर्सनल लाईफ से जुड़ी कई बातें शेयर की थी. मलाइका ने शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनकी ड्रीम वेडिंग किसी बीच पर होगी, जो एक वाइट वेडिंग सेरेमनी होगी. उन्‍होंने आगे कहा कि खुद को शादी में एली साब के गाउन में देखना चाहती हैं.

वहीं अर्जुन कपूर के बारे में बात करते हुए मलाइका ने कहा था कि, उनको (अर्जुन कपूर) लगता है कि मैं बहुत बुरी तसवीरें लेती हूं और वो मेरी काफी अच्‍छी तसवीरें लेते हैं. इसलिए मैं जो तसवीरें लेती हूं वो उनसे तुलना नहीं कर पाती हैं.

मलाइका फिलहाल ‘इंडियाज बेस्‍ट डांसर’ को जज कर रही हैं. वहीं अर्जुन कपूर की पिछली फिल्‍म ‘पानीपत’ थी. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में उन्‍होंने मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभाया था. फिल्‍म में कृति सेनन और संजय दत्‍त ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

Exit mobile version