26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के बड़ा पाकतरी पंचायत के 22 गांवों में लगा मलेरिया जांच शिविर

गोड्डा के बड़ा पाकतरी पंचायत के पहाड़ पर बसा चेबो, टटकपाड़ा, तासगामा, चरचरी, छतनी सहित सभी 22 गांव में चिकित्सा दल द्वारा कुल 300 व्यक्तियों के मलेरिया की जांच की गयी.

गोड्डा : सु्ंदरपहाड़ी प्रखंड के विभिन्न पंचायत के गांवों में मलेरिया को देखते हुए डीसी के निर्देश पर सीएस डॉ अनंत कुमार के निर्देश पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में सोमवार को बड़ा पाकतरी पंचायत के 22 गांव में मलेरिया की जांच को लेकर शिविर लगाया गया. क्रम में मलेरिया के सघन खोज अभियान के तहत गांव के सभी उम्र के व्यक्तियों का किट के माध्यम से मलेरिया की संभावित स्थिति की जांच की गयी. दौरान चिकित्सा दल द्वारा घर-घर घूम कर मरीजों की खोज की गयी तथा जांच किट के माध्यम से मलेरिया की जांच की गयी. मलेरिया के लक्षण आने पर आवश्यक दवाई भी दी गयी.

300 लोगों की जांच की गई

गोड्डा के बड़ा पाकतरी पंचायत के पहाड़ पर बसा चेबो, टटकपाड़ा, तासगामा, चरचरी, छतनी सहित सभी 22 गांव में चिकित्सा दल द्वारा कुल 300 व्यक्तियों के मलेरिया की जांच की गयी. चिकित्सा दल के संतोष झा द्वारा बताया गया कि इस पंचायत के विभिन्न गांवों में मलेरिया फैलने की सूचना पर चिकित्सा दल की ओर से शिविर लगाकर पूर्व में ही जांच की गयी है. डीसी के निर्देश के बाद फॉलो अप के तहत घर-घर घूम कर जांच कर दवा आदि खिलायी जा रही है. दौरान कुछ स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि कई ऐसे परिवार के लोग भी है, जिन्हें दवा दिये जाने पर उस दवा का इस्तेमाल नहीं किये जाने की सूचना पर वैसे लोगों को आवश्यक रूप से जागरूक करते हुए दवा खिलाने का काम किया गया.

Also Read: गोड्डा : ठाकुरगंगटी में महिला चिकित्सक की भी नहीं हुई प्रतिनियुक्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें