मशहूर मलयालम निर्देशक के आर सचिदानंदन का निधन, शोक में साउथ इंडस्ट्री

K R Sachidanandan aka sachy passes away- साल 2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरे सपने जैसा साबित हो रहा है. कुछ ही महीनों में ही कई मशहूर हस्तियों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया था. उनकी मौत के गम से अभी तक कोई बाहर निकला नहीं है. अब खबर आ रही है कि मशहूर मलयालम लेखक-निर्देशक के.आर. सचिदानंदन (K R Sachidanandan) उर्फ सैची का निधन हो गया. उनकी मौत की खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2020 8:36 AM

K R Sachidanandan aka sachy passes away– साल 2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरे सपने जैसा साबित हो रहा है. कुछ ही महीनों में ही कई मशहूर हस्तियों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया था. उनकी मौत के गम से अभी तक कोई बाहर निकला नहीं है. अब खबर आ रही है कि मशहूर मलयालम लेखक-निर्देशक के.आर. सचिदानंदन (K R Sachidanandan) उर्फ सैची का निधन हो गया. उनकी मौत की खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

के.आर. सचिदानंदन का गुरुवार शाम को कोची में निधन हो गया. सैची 48 साल के थे. वो दिल संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. मंगलवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और चिकित्सकों के मुताबिक उनकी हालत बहुत नाजुक थी. सैची को जिस वक्त दिल का दौरा पड़ा, उस वक्त वह कमर में हुई सर्जरी से उबर ही रहे थे.

सैची के निधन पर साउथ स्टार्स दुख जता रहे हैं. एक्टर दुलकर सलमान ने उनके बारि में एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने सैची संग अपनी मुलाकात के बारे में बताया और उनके काम की तारीफ भी की. साथ ही उन्होंने सैची के निधन को साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान भी बताया है.

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए के.आर. सचिदानंदन ने बेहतरीन काम किया है. वो लगातार बीते 13 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर थे. सैची ने साल 2015 में अपना डायरेक्शन में डेब्यू किया था. उन्होंने Sachi-Sethu, Chocolate, Robinhood, Makeup Man और Seniors जैसी फिल्मों को लिखा.

Also Read: सुशांत की मौत के बाद साहिल खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- ‘कई फिल्मों से मुझे निकलवा दिया’

इससे पहले साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी सारजाह का बेंगलुरु के जयनगर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया था. वो 39 साल के थे. उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. चिरंजीवी सारजा के निधन से उनके फैन्स और फिल्म जगत के साथियों को बड़ा सदमा पहुंचा था. इतनी कम उम्र में एक्टर के चले जाने से सभी दुखी थे.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version