12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Malda News: कोलकाता जा रही जोगबनी एक्सप्रेस से फिर 124 तोते जब्त

Malda News|Indian Railways News: फिर से कोलकाता जाने वाली जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन के ही आरक्षित डिब्बे से 4 पिंजरे बरामद किये गये हैं, जिसमें काफी संख्या में तोता को रखा गया था.

मालदा (जितेंद्र पांडेय): Malda News|Indian Railways News: भारत-नेपाल की सीमा से सटे बिहार (Bihar News) के अररिया जिला (Araria District) के जोगबनी (Jogbani Station) से कोलकाता (Kolkata News) के बीच चलने वाली जेगबनी एक्सप्रेस ट्रेन (Jogbani Express Train) से 124 तोते जब्त किये गये हैं. पश्चिम बंगाल (West Bengal News) के मालदा टाउन (Malda Town Station) जीआरपी (GRP) ने कोलकाता जाने वाली जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन के आरक्षित डिब्बे से इन तोतों को बरामद किया. इन्हें एक पिंजरा में बंद करके रखा गया था.

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने 27 जुलाई को भी कोलकाता जाने वाली जोगबनी एक्सप्रेस से करीब एक हजार तोते जब्त किये थे. इसके बाद मंगलवार (3 अगस्त) की रात को फिर से कोलकाता जाने वाली जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन के ही आरक्षित डिब्बे से 4 पिंजरे बरामद किये गये हैं, जिसमें काफी संख्या में तोता को रखा गया था.

मालदा टाउन जीआरपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिहार के अररिया जिला स्थित जोगबनी स्टेशन से बंगाल की राजधानी कोलकाता जाने वाली जोगबनी एक्सप्रेस के आरक्षित बोगी एस4 से चार पिंजरों में कैद कुल 124 तोता बरामद किये. हालांकि, तोतों की तस्करी करने वाले लोग जीआरपी के पहुंचने से पहले ही फरार हो गये.

Also Read: दक्षिण बंगाल सीमा से मवेशियों की तस्करी पर लगी रोक, BSF की रिपोर्ट में एक भी घटना नहीं होने का खुलासा

इसी बीच, मालदा टाउन जीआरपी पुलिस के अधिकारियों ने इन तोतों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया. मालदा वन विभाग के रेंज अधिकारी सुजीत कुमार चटर्जी ने बताया ट्रेन से जब्त 124 तोते में से एक तोते की पिंजरे के अंदर मौत हो गयी. वन्य जीव अधिनियम के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

बड़े पैमाने पर बंगाल के रास्ते होती है तस्करी

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पश्चिम बंगाल के रास्ते बड़े पैमाने पर वन्य जीव की तस्करी होती है. बांग्लादेश और म्यांमार से भी तस्करी करके वन्य प्राणियों को बंगाल लाया जाता है और फिर यहां से अन्य देशों में भेज दिया जाता है. सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य में अलग-अलग एजेंसियां तस्करों की निगरानी में लगी रहती हैं.

Also Read: बीएसएफ-तस्करों की आंखमिचौनी जारी, बंगाल में 10.32 करोड़ से ज्यादा के ड्रग्स, सोना-चांदी व वन्य जीव-जंतु जब्त

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें