Malini Awasthi है पद्मश्री से सम्मानित, विदेश में भी दी है परफॉर्मेंस

देश की प्रमुख लोक गायिका मालिनी अवस्थी का जन्म 11 फरवरी, 1967 को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुआ था. वे अपने पेशे में 31 साल से सक्रिय हैं और वर्तमान में 57 वर्ष की हैं.

By Pallavi Pandey | June 27, 2024 9:05 PM

मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) का जन्म 11 फरवरी, 1967 को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुआ था. उनकी उम्र वर्तमान में 57 वर्ष है और वे अपने पेशे में 31 साल से लगातार कार्यरत हैं. मालिनी अवस्थी को कन्नौज में जन्मने के कारण कई स्थानीय बोलियों का अच्छा ज्ञान है और वे लखनऊ में पली-बढ़ीं हैं. वे भोजपुरी, अवधी और बुंदेलखंडी में गीत गाने के लिए जानी जाती हैं. साथ ही उन्हें ठुमरी और कजरी भी आते हैं. उन्हें देशभर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उनके गायन के लिए बड़ा सम्मान प्राप्त है. 2016 में उन्हें उनके सांस्कृतिक योगदान के लिए भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था.

विदेश में परफॉर्मेंस

मालिनी अवस्थी ने भारत के साथ-साथ विश्व के कई अन्य देशों में आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया है. उन्होंने त्रिनिदाद, मॉरीशस, फिजी, अमेरिका, पाकिस्तान, लंदन, नीदरलैंड्स, लॉस एंजेलिस और फिलाडेल्फिया में भी प्रदर्शन किया है. मालिनी अवस्थी के पति अवनीश कुमार अवस्थी एक सीनियर आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैं. उन्हें चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012 और उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था.

मालिनी का अभिनय करियर

मालिनी अवस्थी ने ‘जय हो छठ मैय्या’, ‘भोले शिव शंकर’, ‘बम बम भोले’, ‘एजेंट विनोद’, ‘दम लगा के हैशा’, ‘इस्साक’, और ‘चारफुटिया छोकरे’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उन्हें सांस्कृतिक योगदान के लिए साल 2016 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. साल 2006 में उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने यश भारती पुरस्कार से भी सम्मानित किया था. इसके अलावा, उन्हें साल 2000 में नारी गौरव सम्मान, साल 2003 में सहारा अवध सम्मान और साल 2014 में कालिदास सम्मान से भी नवाजा गया था.

Also Read- Art & Culture:पद्मश्री मालिनी अवस्थी के ‘सुर यामिनी’ मे गोते लगाता रहा पूरा शहर

Also Read- पटना के पुस्तक मेला में पद्मश्री मालिनी अवस्थी की देखें PHOTOS, महिला नेतृत्व कार्यक्रम में गाए अपने लिखे गीत

Next Article

Exit mobile version