20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पोषण वाटिका से दूर होगा कुपोषण, स्कूली बच्चों को मिलेंगी हरी व ताजी सब्जियां

पोषण वाटिका झारखंड से कुपोषण दूर करने में अहम भूमिका निभाएगी. इसके तहत स्कूली बच्चों को हरी और ताजी सब्जियां मिलेगी. वहीं, स्कूली बच्चे पौष्टिक सब्जियां उगाने की तकनीक सीखेंगे. पोषण वाटिका निर्माण को लेकर प्रशिक्षण भी मिलेगा.

Jharkhand News: झारखंड में कुपोषण को दूर करने में अब पोषण वाटिका सहायक होगी. पोषण वाटिका में स्कूली बच्चों को हरी व ताजी सब्जियां मिलेंगी, ताकि बच्चों को विटामिन व मिनरल प्रचूर मात्रा में मिल सके. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने डीसी को पत्र लिख कर स्कूलों में पोषण वाटिका विकसित करने का निर्देश दिया है. ताकि उक्त पोषण वाटिका से प्राप्त सब्जियों को मध्याह्न भोजन में शामिल किया जा सके.

पौष्टिक सब्जियां उगाने की तकनीक सीखेंगे स्कूली बच्चे

स्कूलों में पोषण वाटिका का निर्माण शिक्षा विभाग व मनरेगा के संयुक्त तत्वावधान में होगा. योजना के माध्यम से बच्चों को पौष्टिक सब्जियां उगाने की तकनीक सिखाने के साथ उनके पोषण आवश्यकताओं को भी पूरा किया जायेगा. इसके तहत प्रचूर मात्रा में पोषण अव्यय पाये जाने वाले पौधों को लगाया जायेगा. विद्यालयों के पोषण वाटिका में सभी ऋतुओं के लिए पपीता, केला, मुनगा और कटहल जैसे पौधे, गर्मी की मौसम के लिए भिंडी, नेनुआ, बोदी, लौकी एवं कोहड़ा, वर्ष ऋतु के लिए फरसबीन, लौकी, टमाटर एवं पोई साग, शरद ऋतु के लिए धनिया, पालक, मेथी, गाजर,चुकंदर, बैगन एवं टमाटर जैसे पौधे लगाने का निर्देश दिया है.

पोषण वाटिका की मॉनिटरिंग के लिए समिति गठित

शिक्षा सचिव ने विद्यालयों में निर्मित पोषण वाटिका योजना की सफलता के लिए तथा पोषण के प्रति जागरूकता व व्यवहार परिवर्तन जैसे परिणाम के अनुश्रवण के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर समिति बनाकर मूल्यांकन करने का निर्देश दिया है.

Also Read: झारखंड में शत-प्रतिशत जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने का लक्ष्य, एक महीने तक चलेगा अभियान

जिला स्तरीय समिति में ये रहेंगे शामिल

सरायकेला डीसी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति का गठन किया जायेगा, जिसमें डीडीसी, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के प्रतिनिधि, कृषि विभाग के प्रतिनिधि, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता समग्र शिक्षा अभियान को सदस्य तथा जिला शिक्षा अधीक्षक को संयोजक बनाया जायेगा. जिला समिति द्वारा प्रत्येक माह प्रगति की समीक्षा की जायेगी. साथ ही आने वाली समस्या का समाधान भी निकाला जायेगा.

पोषण वाटिका निर्माण के लिए मिलेगा प्रशिक्षण

स्कूलों में पोषण वाटिका निर्माण व इसके क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि इसके उद्देश्य को पूरा किया जा सके. इसके तहत ताजी एवं हरी सब्जियों का उपयोग, बच्चों को प्रकृति से जोड़ने तथा बागवानी के प्रति रुझान को बढ़ाने, बच्चों में पोषण से संबंधित विचारधारा को बढ़ावा देने तथा नुकसान दायक भोजन के प्रति जागरूक किया जायेगा.

सरायकेला प्रखंड में पोषण वाटिका के लिए 18 स्कूल चयनित

स्थानीय बीआरसी में बीडीओ मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में पोषण वाटिका को लेकर बैठक हुई. बैठक में पोषण वाटिका के निर्माण, उनके रख-रखाव एवं क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गयी. बीडीओ ने कहा कि पोषण वाटिका योजना के तहत प्रखंड के 18 विद्यालयों का चयन किया गया है. सभी चयनित विद्यालय को बीआरसी की तरफ से पोषण वाटिका निर्माण को लेकर पांच हजार रुपये भेजा गया है.

Also Read: झारखंड : गुमला में नकली और एक्सपायरी धान बीज व कीटनाशक की बिक्री, कृषि विभाग की छापामारी में हुआ खुलासा

25 स्कूलों के किचन शेड की मरम्मत 19 जुलाई तक पूरा करें

सरायकेला प्रखंड के स्कूलों में किचन शेड मरम्मत को लेकर चिह्नित 25 स्कूल के प्रधान शिक्षकों को 19 जुलाई तक पूरा कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया. मध्याह्न भोजन के प्रभारी राजाराम महतो ने कहा कि किचन शेड मरम्मत को लेकर गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई थी जिसमे 18 जुलाई तक मरम्मत कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें