17 दिसंबर को ममता व शाह होंगे आमने-सामने, नबान्न में होगी ईस्टर्न जोनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक

पश्चिम बंगाल में 17 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक होने वाली है.इस बैठक में पड़ोसी चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2022 12:21 PM
an image

पश्चिम बंगाल में 17 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक होने वाली है. राज्य सचिवालय नबान्न से मिली जानकारी के अनुसार, 17 दिसंबर को सचिवालय में ईस्टर्न जोनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक के बाद अमित शाह और ममता बनर्जी की एक अलग बैठक भी हो सकती है. हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व गृहमंत्री अमित शाह के बीच किन मुद्दों पर चर्चा होगी, यह अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Also Read: West Bengal : आज दो नये जिलों की घोषणा कर सकती हैं मुख्यमंत्री
बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में पड़ोसी चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. इनमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, पहले यह बैठक पांच नवंबर को होने वाली थी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे स्थगित कर दिया था. अब गृह मंत्रालय ने ही राज्य सचिवालय को पत्र देकर बताया है कि ईस्टर्न जोनल सिक्योरिटी काउंसिल की अगली बैठक 17 दिसंबर को होगी. इसके बाद ही राज्य सरकार ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

Also Read: West Bengal Breaking News : शिक्षक भर्ती मामले में पार्थ समेत 7 आरोपियों को 12 दिसंबर तक जेल हिरासत
देश में हैं पांच जोनल सिक्योरिटी काउंसिल

दरअसल पूरे देश में इस समय कुल पांच सिक्योरिटी काउंसिल हैं. पदाधिकार अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री ही सभी जोनल सिक्योरिटी काउंसिल के चेयरमैन होते हैं. अब तक दो जोनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक हो चुकी है. अब पूर्वी व पूर्वी मध्य क्षेत्र के राज्यों की बैठक 17 दिसंबर को होगी. फिलहाल बिहार, बंगाल, ओड़िशा, सिक्किम और झारखंड पूर्व जोनल सिक्योरिटी काउंसिल के सदस्य हैं, इसलिए बैठक के लिए बंगाल के सचिवालय नबान्न को चुना गया है.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट से पंचायत चुनाव से पहले ममता सरकार को मिली दुआरे राशन योजना को शुरु करने की मंजूरी

Exit mobile version