महिला दिवस पर ममता ने राज्यसभा के लिए दो महिला अर्पिता, मौसम समेत चार उम्मीदवार उतारे
trinamool congress announced 4 candidates for rajya sabha including two women on international women's day. तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव की तैयारी कर ली है. पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो रही हैं, जिन पर चुनाव होना है. इनमें से चार सीट पर तृणमूल की जीत पक्की है. पांचवीं सीट के लिए तृणमूल के पास विधायकों की पर्याप्त संख्या नहीं है.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यसभा चुनाव के लिए दो महिला समेत चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. तृणमूल कांग्रेस ने अर्पिता घोष, मौसम नूर, दिनेश त्रिवेदी और सुब्रत बख्शी को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को यह जानकारी दी.
ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि उन्हें इस बात का गर्व है कि महिला सशक्तिकरण के उनके निरंतर प्रयासों के तहत नामित किये गये लोगों में 50 फीसदी महिलाएं हैं. गौरतलब है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस फैसले का एलान किया है.
तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव की तैयारी कर ली है. पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो रही हैं, जिन पर चुनाव होना है. इनमें से चार सीट पर तृणमूल की जीत पक्की है. पांचवीं सीट के लिए तृणमूल के पास विधायकों की पर्याप्त संख्या नहीं है.
खबर है कि पांचवीं सीट पर भी तृणमूल की नजर है. इसके लिए उसे 6-7 वोटों की जरूरत होगी. बताया जाता है कि इसके लिए ममता बनर्जी ने जोड़-तोड़ शुरू कर दिया है.