दुबई एयरपोर्ट पर अचानक ममता बनर्जी और श्रीलंका के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात, बंगाल आने का दिया निमंत्रण

श्रीलंका के महामहिम राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मुझे दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज में देखा और उनसे बात-चीत किया. उन्हें कोलकाता में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 में आमंत्रित किया है. श्रीलंका के महामहिम राष्ट्रपति ने मुझे श्रीलंका आने का हार्दिक निमंत्रण दिया.

By Shinki Singh | September 13, 2023 1:21 PM
an image

विदेश दौरे पर जाने के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विपक्षी गठबंधन को लेकर सवालों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने बुधवार सुबह दुबई से स्पेन के लिए उड़ान भरी. एयरपोर्ट लाउंज में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात हुई. संक्षिप्त बातचीत के अंत में ममता को एक ऐसे सवाल का सामना करना पड़ा जिसके लिए बंगाल की मुख्यमंत्री और ‘I-N-D-I-A’ गठबंधन के नेता बिल्कुल भी तैयार नहीं थी. विक्रमसिंघे ने अचानक ममता से पूछा, ‘क्या आप विपक्ष का नेतृत्व करने जा रही हैं ? ममता ने नहीं सोचा था कि ऐसा कोई सवाल आ सकता है . उन्हें जवाब में ‘ओह माय गॉड’ कहकर बात को टाल दिया. हालांकि दोनों के बीच काफी देर तक बात-चीत हुई.

बंगाल आने का दिया निमंत्रण

मुख्यमंत्री ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को बंगाल आने का निमंत्रण दिया है. बाद में उन्होंने अपने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर विक्रमसिंघे से मुलाकात की जानकारी दी. ममता बनर्जी ने लिखा श्रीलंका के महामहिम राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मुझे दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज में देखा और उनसे बात-चीत किया. उन्हें कोलकाता में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 में आमंत्रित किया है. श्रीलंका के महामहिम राष्ट्रपति ने मुझे श्रीलंका आने का हार्दिक निमंत्रण दिया.

Also Read: मैड्रिड में ला लीगा बॉस से मिलेंगी ममता बनर्जी, सौरभ गांगुली के साथ होंगे अन्य तीन प्रमुख
दुबई से मैड्रिड के लिए रवाना हुई सीएम

बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से कुछ देर पहले ममता का विमान दुबई से स्पेन की राजधानी मैड्रिड के लिए रवाना हुआ. मुख्यमंत्री दोपहर मैड्रिड पहुंचेंगी. ला लीगा (स्पेन की फुटबॉल लीग) के अध्यक्ष जेवियर तेवेज ने गुरुवार को उनके साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे में राज्य के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली, महानगर के प्रख्यात फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल, मोहन बागान व मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के प्रतिनिधि बैठक में होंगे शामिल.

Also Read: भाजपा मेरे खिलाफ लड़ने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का करती है इस्तेमाल : अभिषेक बनर्जी
बंगाल में फुटबॉल के विकास के ‘एमओयू’ पर होगा हस्ताक्षर

राज्य प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक बंगाल में फुटबॉल के विकास के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ला लीगा के साथ एक ‘एमओयू’ पर हस्ताक्षर कर सकती है. माना जा रहा है कि ममता के साथ उस बैठक में कोलकाता के तीनों प्रमुखों के नेता शामिल होंगे और सौरभ गांगुली भी मौजूद रहेंगे. खास बात यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली उस मीटिंग में शामिल होने के लिये लंदन से मैड्रिड आएंगे .

Also Read: ईडी के गवाह का बयान दर्ज, कहा- पूजा सिंघल व अभिषेक झा ने पल्स अस्पताल बनाने के लिए कैश व चेक से दिये थे पैसे
क्या है ला लीगा

ला लीगा स्पेन की विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल लीग है. यह टूर्नामेंट 94 साल पुराना है. स्पेन के 20 शीर्ष स्तरीय क्लब इस लीग में खेलते हैं. उनमें से तीन सबसे प्रसिद्ध हैं रियल मैड्रिड, एटलेटिको मैड्रिड और बार्सिलोना. मौजूदा चैंपियन बार्सिलोना. यूरोप में पेशेवर फुटबॉल लीगों में ला लीगा इंग्लिश प्रीमियर लीग के बाद दूसरे स्थान पर है. इंग्लिश प्रीमियर लीग के बाद यूरोप में ला लीगा के प्रशंसकों की संख्या सबसे अधिक है. लेकिन बंगाल और कोलकाता के लिए जो अधिक महत्वपूर्ण है .

Also Read: बंगाल में निवेश लाने के लिए सितंबर मे स्पेन व दुबई की यात्रा पर जाएंगी सीएम ममता बनर्जी
ममता ट्रेन से जाएंगी बार्सिलोना

मैड्रिड की यात्रा पूरी करने के बाद ममता ट्रेन से बार्सिलोना जाएंगी. शाम को वहां पहुंचकर मुख्यमंत्री स्थानीय बंगालियों और भारतीयों से मुलाकात करेंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि वह और प्रतिनिधियों का उनका दल दुबई लौटेगा, जहां बीजीबीएस पर एक बैठक और कुछ अन्य बैठकें निर्धारित हैं. उन्होंने कहा 23 सितंबर को कोलकाता लौटने से पहले हम डेढ़ दिन दुबई में रहेंगे. मुख्यमंत्री बार्सिलोना में अपने प्रवास के दौरान किसी फुटबॉल क्लब के पदाधिकारी से मिलेंगी, इस पर ममता बनर्जी ने कहा कुछ नया होने दीजिए. मैं वहां जा रही हूं और मैं बंगाल के लिए कुछ करना चाहती हूं. राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि बनर्जी अपने बार्सिलोना प्रवास के दौरान ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर टेबास से मुलाकात कर सकती हैं.

Also Read: ममता बनर्जी ने इंद्रनील को लौटाया बाबुल का पर्यटन, मंत्रिमंडल फेरबदल में ज्योतिप्रिय व प्रदीप का कद बढ़ा
पांच साल में मुख्यमंत्री का पहला विदेश दौरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पांच साल में उनका पहला विदेशी दौरा होगा क्योंकि केंद्र ने उन्हें पहले आवश्यक अनुमति नहीं दी थी.मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उनको विदेश जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी, इसलिए कई देशों से आमंत्रण मिलने के बावजूद वह वहां नहीं जा पायीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पांच वर्ष बाद विदेश दौरे पर जा रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें और कई देशों से आमंत्रण मिला है, अब पता नहीं कि केंद्र सरकार वहां जाने की मंजूरी देगी या नहीं.

Also Read: बंगाल : अभिषेक बनर्जी पहुंचे ईडी कार्यालय, साल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Exit mobile version