ममता बनर्जी का विपक्ष पर पलटवार, कहा- माकपा, कांग्रेस व भाजपा ने मिलकर पंचायत चुनाव में की हिंसा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा बंगाल की शांति को भंग करने का प्रयास कर रही है. भाजपा को खुद के राज्यों में देखने की जरुरत है.

By Shinki Singh | July 12, 2023 6:13 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की विपक्षी पार्टियों पर करारा हमला बोला है.. ममता ने कहा कि ‘राम, श्याम और बाम’ ने मिलकर चुनाव में हिंसा की साजिश रची है.माकपा , कांग्रेस व भाजपा ने मिलकर पंचायत चुनाव के दौरान की हिंसा की घटनाओं को बढ़ाया है. 2 साल के भीतर, करीब 154 टीमों ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया है. ये भाजपा उकसाने वाली पार्टी है. बंगाल की जनता सब जानती है.

भाजपा वाशिंग मशीन है : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा वाशिंग मशीन है, आपने देखा होगा भाजपा ने महाराष्ट्र में क्या किया. उन्होंने पूरी सरकार खरीद ली है. उन्हें(भाजपा) इतना पैसा कहां से मिलता है? इन पैसों का सोर्स क्या है? इसकी जांच क्यों नहीं हो रही? ED-CBI इसकी जांच क्यों नहीं करती. भाजपा बंगाल की शांति को भंग करने का प्रयास कर रही है. भाजपा को खुद के राज्यों में देखने की जरुरत है. बंगाल की जनता को भाजपा की बातों से भ्रमित होने की जरुरत नहीं है. बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान जो हिंसा हुई उसका मुझे भी बेहद दु:ख है.

भाजपा की 4 सदस्यीय कमेटी पर भी किया पलटवार

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि जब मणिपुर जल रहा था तब यह टीम कहां थी ? जब एनआरसी के कारण असम जल रहा था तो यह टीम कहां थी ? कितने आयोगों ने इन स्थानों का दौरा किया ? 2 साल के भीतर, करीब 154 टीमों ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया है. ये भाजपा उकसाने वाली समितियां हैं, यह टीम कहां थी. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान इतने सारे लोग मारे गए. वे परिस्थितियों के शिकार हैं. मैंने पुलिस से कार्रवाई करने को कहा है.

ममता ने 2 लाख रुपये का मुआवजा व होमगार्ड की नौकरी देने की घोषणा की

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनाें को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2 लाख रुपये का मुआवजा व होमगार्ड की नौकरी देने की घोषणा की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में जिन लोगों की मौत हुई है मुझे उसका बेहद दु:ख है. मैंने अपने पूरे जीवन में शांति को कायम रखने का प्रयास किया है. बंगाल में शांति कायम रखने का प्रयास भी जारी रहेगा.

Also Read: वाम दलों की राजनीति से भी बदतर है तृणमूल की राजनीति , ममता बनर्जी पर बरसे रविशंकर

Next Article

Exit mobile version