अखिल गिरि के बयान पर ममता बनर्जी ने मांगी माफी कहा – हम सब राष्ट्रपति का सम्मान करते है

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के जेल मंत्री अखिल गिरि की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. हम सब राष्ट्रपति का सम्मान करते है.

By Shinki Singh | November 14, 2022 5:27 PM
an image

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने राज्य के जेल मंत्री अखिल गिरि की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. नबन्ना में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में ममता बनर्जी ने कहा राष्ट्रपति बहुत खूबसूरत महिला हैं. मैं किसी व्यक्ति के बाहरी सौंदर्य पर विश्वास नहीं करती हैं. केवल बाहर से दिखने में कुछ नहीं होता है. अखिल गिरि ने जो टिप्पणी की वह बेहद गलत है. मैं क्षमाप्रार्थी हूं . मैं पार्टी की ओर से माफी मांगती हूं. किसी पर भी टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए . हम सब राष्ट्रपति का सम्मान करते है. अखिल गिरि को पार्टी की ओर से चेतावनी दी गई है आगे वह इस तरह की गलती करते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी .

Also Read: ममता बनर्जी ने कहा बंगाल के खिलाफ जनता को भड़काने की रची जा रही है साजिश, अधिकारियों को किया सतर्क
ममता बनर्जी ने शुभेंदु पर किया पलटवार 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभेंदु पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा में कुछ लोग जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे है वह उचित नहीं है. आम जनता को भड़काया जा रहा है और बंगाल को अशांत करने का प्रयास किया जा रहा है. तीन साल के बच्चे के जन्मदिन को लेकर राजनीति की जाती है. आदिवासी महिला पर कटाक्ष किया जाता है. उन्होंने कहा कि अभी सत्ता में हैं, जब सत्ता में नहीं रहेंगे, तो देखेंगे. सबको शब्दों का सही इस्तेमाल करना चाहिए.

100 दिनों के काम का पैसा नहीं दे रही है केन्द्र 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र 100 दिनों के काम का पैसा नहीं दे रही है. यहां से जीएसटी टैक्स ले जाया जा रहा है. बांगला सड़क योजना सहित अन्य योजना में पैसे नहीं दिये जा रहे हैं. 100 दिन काम का पैसा उनका वैधानिक अधिकार है और वह इसे लेकर रहेंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि एक समुदाय के लोगों का नाम मतदाता सूची से काटा जा रहा है. यह किसी एक पार्टी का देश नहीं है.

Also Read: West Bengal : अपर प्राइमरी उम्मीदवारों का नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन जारी, पुलिस के साथ झड़प कई गिरफ्तार

Exit mobile version