21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लैक फंगस से बंगाल में 2 की मौत, ममता सरकार ने बनायी एक्सपर्ट कमेटी

कोरोना के बाद एक और घातक महामारी ब्लैक फंगस बंगाल में सक्रिय है. इससे दो लोगों की मौत हो गयी है.

कोलकाता : कोरोना संक्रमण के बाद एक और घातक महामारी ब्लैक फंगस बंगाल में सक्रिय हो गया है. अब तक दो लोगों की ब्लैक फंगस से मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि इस घातक बीमारी से मरने वाली दूसरी महिला की उम्र 32 साल थी. ब्लैक फंगस से निबटने के लिए ममता बनर्जी की सरकार ने एक्सपर्ट कमेटी का गठन कर दिया था.

मूल रूप से कोलकाता के हरिदेवपुर की रहने वाली महिला शम्पा चक्रवर्ती (32) को कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस ने अपनी चपेट में ले लिया था. उसे सोमवार को शंभुनाथ पंडित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य विभाग सूत्रों के मुताबिक, वह कोरोना के अलावा मायोकार्डियल इंफेक्शन से भी पीड़ित थीं. उसे इलाज के लिए ब्लैक फंगस की दवा एम्फोटेरिसिन-बी दी गयी.

शुक्रवार को शम्पा चक्रवर्ती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 112 नंबर वार्ड के सोदपुर की रहने वाली उस महिला के पति राजू चक्रवर्ती ने बताया कि 11 मई को महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. उसके बाद 15 मई को शभुनाथ पंडित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुरुआत में पता नहीं चला कि ब्लैक फंगस की शिकार हुई हैं, लेकिन उनकी आंख फूल गयी थी.

Also Read: तौक ते के बाद बंगाल में यश चक्रवात से निबटने के लिए एनडीआरएफ ने की है ऐसी तैयारी

इससे पहले, उपनगर के एक निवासी की मौत हो गयी थी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी राज्य में पांच मरीज इस बीमारी से संक्रमित हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘ये सभी मरीज पड़ोसी राज्य बिहार और झारखंड से हैं. हम लगातार उनकी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.’

ममता सरकार ने गठित की विशेषज्ञ कमेटी

ब्लैक फंगस से निबटने के लिए अब ममता बनर्जी की सरकार सजग हो चली है. दो दिन पहले ही केंद्र सरकार ने निर्देशिका जारी कर इसे महामारी घोषित करने का निर्देश राज्यों को दिया था. अब ममता बनर्जी की सरकार ने इससे मुकाबले के लिए 20 सदस्यीय विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा: जान बचाने के लिए एक लाख लोगों को करना पड़ा पलायन, अब होगी ‘सुप्रीम’ सुनवाई
जरूरी दिशा-निर्देश देगी एक्सपर्ट कमेटी

राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि अब तक राज्य भर में इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है. इस कमेटी का काम ब्लैक फंगस को लेकर निगरानी और उसकी चिकित्सा पर आवश्यक दिशा-निर्देश देना होगा.

राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि कोलकाता के एसएसकेएम अथवा कोलकाता स्कूल आफ ट्रॉपिकल मेडिसिन इन दोनों में से किसी एक राजकीय अस्पताल को ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) रोग के इलाज के लिए समर्पित किया जायेगा. राज्य भर में ब्लैक फंगस की चपेट में आने वाले लोगों को यही लाकर इलाज किया जायेगा.

Also Read: अब 5 जजों की बेंच 24 मई को करेगी नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले की सुनवाई, सभी 4 आरोपित नजरबंद

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें