ममता बनर्जी का Video Viral: पुलिस अधिकारी से पूछा- राज्यपाल आपको फोन करते हैं, क्या बोलते हैं?

ममता बनर्जी का एक वीडियो राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया है. इसमें ममता बनर्जी पूर्वी मेदिनीपुर के एसपी से पूछ रही हैं कि क्या राज्यपाल आपको फोन करते हैं? क्या बोलते हैं? और भी बहुत कुछ है वीडियो में.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 10:28 PM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal News) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का एक वीडियो वायरल हो गया है. इसमें वह पूर्वी मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक (Purba Medinipur SP) से पूछ रही हैं कि क्या आपको राज्यपाल जगदीप धनखड़ फोन करते हैं? ममता बनर्जी ने एसपी से यह भी कहा कि यह मत भूलिए कि आप राज्य सरकार के अधीन काम करते हैं. बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी के बीच तनाव कोई नयी बात नहीं है.

सीएम का एसपी से संवाद सुन सभी रह गये दंग

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच के कड़वे संबंध एक बार फिर सामनेआ गये हैं. पूर्वी मेदिनीपुर के एसपी के साथ मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. दरअसल, गुरुवार को कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम (Netaji Indoor Stadium) में आयोजित प्रशासनिक बैठक (Administrative Meeting) के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्वी मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक से ऐसा सवाल पूछा कि सभी दंग रह गये.

काम करने में असुविधा हो, तो सीधे मुझे बतायें

मुख्यमंत्री ने पूर्वी मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक से पूछा कि क्या राज्यपाल आपको फोन करते हैं? क्या बोलते हैं कि यह नहीं करें, वह नहीं करें. उनकी बातों पर अमल नहीं करना है. आपको किसी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. आप यह मत भूलिये कि आप सरकारी कर्मचारी हैं और राज्य के लिए काम करते हैं. आपको वहां इसलिए भेजा गया था कि आप वहां अच्छा काम करेंगे, लेकिन हल्दिया में भी शिकायतें मिलीं. आप लोगों के रहते मुझे क्यों हस्तक्षेप करना पड़ेगा. आप कृपया ध्यान दें. यदि आपको लगता है कि राजनीतिक दबाव के कारण आपको वहां काम करने में असुविधा हो रही है, तो आप सीधे मुझे बतायें. किसी के दबाव में आकर कोई कार्य ना करें.

Also Read: ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान: पश्चिम बंगाल के 7 सीमावर्ती जिलों में बनेंगे सरकारी ट्रक टर्मिनल

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शेयर किया वीडियो

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. हालांकि, उन्होंने वीडियो पर किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की. लेकिन, इससे एक बात स्पष्ट हो गयी है कि मुख्यमंत्री व राज्यपाल के बीच का यह विवाद अभी खत्म होने वाला नहीं है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने राज्यपाल को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है. इसके बाद राज्यपाल ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि राज्य सरकार ने दो वर्षों से सूचनाओं को क्यों ब्लॉक करके रखा है.

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1489203210359537675

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version