मिथुन चक्रवर्ती के कोबरा वाले बयान पर ममता बनर्जी का पलटवार, कहा- ये न भूलें कि TMC ने ही सांसद बनाया था..

Mithun Chakraborty News: बीजेपी नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के कोबरा वाले बयान पर टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने निशाना साधा है. ममता ने कहा कि जिनको लगता है कि वे बड़े नेता हो गए हैं, उन्हें पता नहीं कि टीएमसी ने ही उनको राजनीति में पहले लाया. उन्होंने इस दौरान एक्टर के कोबरा वाले बयान पर भी कटाक्ष किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2021 8:19 AM
an image

बीजेपी नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के कोबरा वाले बयान पर टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने निशाना साधा है. ममता ने कहा कि जिनको लगता है कि वे बड़े नेता हो गए हैं, उन्हें पता नहीं कि टीएमसी ने ही उनको राजनीति में पहले लाया. उन्होंने इस दौरान एक्टर के कोबरा वाले बयान पर भी कटाक्ष किया.

न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार एक रैली में बंगाल की सीएम ने मिथुन पर हमला बोलते हुए कहा कि वे चाहें कोबरा बन जाएं या कोयटा, लेकिन उन्हें सबसे पहले सांसद हमने ही बनाया है. ममता बनर्जी ने मिथुन को सलाह देते हुए कहा कि बंगाल के लोगों के सामने उन्हें बड़ी-बड़ी बातें नहीं करनी चाहिए.

मिथुन ने दिया था ये बयान- एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने एक रैली में कहा था कि बीजेपी की सरकार बनने पर यहां गुंडों को सबक सिखाया जाएगा. लोगों के राशन और आम चीजों में लूटबाजी रोकी जाएगी. मिथुन ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि मैं किंग कोबरा हूं और एक ही बार में सामने वाला का खेल खत्म कर सकता हूं.

मिथुन ने आगे कहा था कि राजनीति बिजनेस नहीं सेवा के रूप में करनी चाहिए. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मौजूदा सरकार उनकी रैलियों को कम कर रही है, परमिशन नहीं दिया जा रहा है .उन्होंने साफ तौर पर हुंकार भरते हुए कहा कि आप मुझको जितना रोकेंगे मैं उतना ही भीतर तक जाऊंगा.

Also Read: Brigade Rally: BJP में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती, खुद को ‘कोबरा’ बताया, कहा- ‘दादा जा बोले, ताई कोरे’

बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती चुनाव की घोषणा के बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे. मिथुन चक्रवर्ती साल 2016 में राज्यसभा से इस्तीफा देकर राजनीति से दूर हो गए थे. मिथुन को टीएमसी ने पहली बार राज्यसभा में भेजी थी. लेकिन शारदा चिटफंड घोटाले में नाम आने के बाद से वे राजनीतिक से दूर हो गए.

Posted By: Avinish kumar mishra

Exit mobile version