पीएम मोदी के मुरीद हुए जम्मू-कश्मीर के नेता, ममता ने अनुच्छेद 370 हटाने पर उठाये सवाल

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अनुच्छेद 370 हटाये जाने पर फिर सवाल खड़े कर दिये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2021 8:13 PM
an image

कोलकाताः जम्मू-कश्मीर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वहां के चार पूर्व मुख्यमंत्री समेत 14 नेताओं के साथ गुरुवार को बैठक की. बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर के नेता पीएम मोदी के मुरीद हो गये. इधर, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें मीटिंग के एजेंडा के बारे में कुछ नहीं पता, लेकिन केंद्र सरकार की उन्होंने जमकर आलोचना की.

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अनुच्छेद 370 हटाये जाने पर फिर सवाल खड़े कर दिये. ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि पहली बार में राज्य का दर्जा हटाने का क्या कारण था. इसके कारण देश का नाम विश्व स्तर पर कलंकित हुआ.

बैठक के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छीनने की क्या जरूरत थी. किसी की भी आजादी नहीं छीननी चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि मुझे तो आज भी यह समझ नहीं आता है कि केंद्र ने जम्मू-कश्मीर से पूर्ण राज्य का दर्जा क्यों छीना था. ऐसा नहीं होना चाहिए था. उस एक कदम की वजह से पूरी दुनिया में भारत की छवि धूमिल हुई.

Also Read: कलकत्ता हाइकोर्ट के जज ने पूछा- ममता बनर्जी को दूसरी पार्टी के वकीलों पर भरोसा, तो जज पर क्यों नहीं
अगस्त 2019 में हटाया गया था अनुच्छेद 370

मुख्यमंत्री ने अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर से पूर्ण राज्य का दर्जा वापस लिये जाने के फैसले को पूरी तरह गलत करार देते हुए कहा कि देश को इससे कोई लाभ नहीं हुआ. पर्यटक भी कश्मीर नहीं जा सके. गौरतलब है कि अगस्त 2019 में जब मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाया था, तब भी ममता बनर्जी ने इस फैसले का विरोध किया था.

Posted By: Mithilesh Jha

Exit mobile version