टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बीजेपी के कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी पर इशारों ही इशारों में जमकर हमला किया है. ममता बनर्जी ने मेदिनीपुर की एक रैली में किसी के नाम लिए बिना कहा कि गद्दार लोग पहले यहां पर बेईमानी किया और अब बीजेपी का दामन थाम लिया. ममता ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी जमकर हमला किया है.
ममता बनर्जी ने एकरा में एक रैली के दौरान कहा कि कुछ गद्दार लोग पहले टीएमसी में रहते लूटबाजी किया और अब बीजेपी में शमिल हो गया. ममता ने आगे कहा कि मेदिनीपुर की जनता इस बार ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी. ममता ने इस दौरान मंच पर एक बार फिर से चंडीपाठ किया.
अभिषेक बनर्जी भी बोल चुके हैं हमला – बता दें कि पिछले दिनों पश्चिम मेदिनीपुर में अभिषेक बनर्जी भी शुभेंदु पर निशाना साध चुके हैं. अभिषेक ने रैली में कहा था कि मेदिनीपुर की जनता गद्दारों को बर्दाश्त नहीं करती है और जिसने भी गद्दारी की है, उसे सबत सिखाएगी. बताते चलें कि मेदिनीपुर शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है.
ममता का पीएम पर हमला- इधर, रैली में ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला किया. ममता ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी का चेहरा नहीं देखना चाहती हूं. टीएमसू सुप्रीमो ने आगे कहा कि बंगाल को दुर्योधन, मीर जाफर, दु:शासन नहीं चाहिए. ममता ने इस दौरान टीएमसी की घोषणापत्र भी लागू करने की बात कही.
Posted By : Avinish kumar mishra