ममता बनर्जी ने बीजेपी पर किया कटाक्ष कहा, लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन के जरिए भाजपा कर रही नौटंकी
सीएम ने कहा भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रही है. 2011 के बाद से हमने पंचायत और नगर निगम क्षेत्रों में 50 लाख लोगों के लिए घर बनाए हैं. हमें केवल आवास परियोजनाओं के लिए केंद्र से 29 हजार करोड़ रुपये मिले हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने प्रशासनिक बैठक से एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने राज्य का पैसा रोकने को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी के लोग राज्य में सिर्फ आते रहते है और लोगों से झूठे वादे करते रहते है. सीएम ने कहा भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के जरिये भाजपा ‘नौटंकी ‘ कर रही है. मैं धार्मिक आधार पर जनता को बांटने में विश्वास नहीं करती हूं. 2011 के बाद से हमने पंचायत और नगर निगम क्षेत्रों में 50 लाख लोगों के लिए घर बनाए हैं. हमें केवल आवास परियोजनाओं के लिए केंद्र से 29 हजार करोड़ रुपये मिले हैं. इतने सारे लोगों को आवेदन करने के बाद भी घर नहीं मिला है.
मैं धार्मिक आधार पर जनता को बांटने में विश्वास नहीं करती: ममता बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘मैं ऐसे उत्सव का समर्थन नहीं करती हूं, जिसमें अन्य समुदायों को अलग रखा जाए. दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह जनता को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखतीं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन उत्सवों में विश्वास करती हूं जो सभी समुदायों के लोगों को साथ लेकर चलते हैं और एकता की बात करते हैं. भाजपा राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह अदालत के निर्देश पर कर रही है, लेकिन नौटंकी के तौर पर यह लोकसभा चुनाव से पहले किया जा रहा है. गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.