ममता कैबिनेट के मंत्री बच्चू हांसदा समेत 2 TMC विधायक, टॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस समेत दो दर्जन लोग भाजपा में शामिल

भाजपा का दामन थामने वालों में उत्तर बंग विकास राज्यमंत्री बच्चू हांसदा, नदिया जिला के तेहट्टा के विधायक गौरीशंकर दत्त और उनके पुत्र शामिल हैं. दक्षिण दमदम नगरपालिका के पार्षद रहे प्रवीर पाल समेत आधा दर्जन पूर्व पार्षद, पानीहाटी पालिका के तीन पूर्व तृणमूल पार्षद समेत दो दर्जन लोग भाजपा में शामिल हो गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 8:33 PM

कोलकाता : बंगाल चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में फूट का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बुधवार को ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री, तृणमूल कांग्रेस के विधायक, पार्षद, पूर्व पार्षद समेत दो दर्जन से अधिक लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये.

भाजपा का दामन थामने वालों में उत्तर बंग विकास राज्यमंत्री बच्चू हांसदा, नदिया जिला के तेहट्टा के विधायक गौरीशंकर दत्त और उनके पुत्र शामिल हैं. दक्षिण दमदम नगरपालिका के पार्षद रहे प्रवीर पाल समेत आधा दर्जन पूर्व पार्षद, पानीहाटी पालिका के तीन पूर्व तृणमूल पार्षद समेत कम से कम 24 लोग भाजपा में शामिल हो गये हैं.

प्रवीर पाल को मनाने के लिए राज्य के मंत्री ब्रात्य बसु उनके घर पहुंचे थे. ब्रात्य उन्हें मनाने में नाकाम रहे, तो सुजीत बसु उनके घर पहुंचे. लेकिन, प्रवीर पाल नहीं माने. शाम को उन्होंने कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा का दामन थाम लिया.

Also Read: नंदीग्राम के संग्राम में ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ संयुक्त मोर्चा ने मीनाक्षी मुखर्जी को उतारा

बताया जा रहा है कि विधाननगर में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुजीत बोस का समीकरण बिगड़ सकता है. तृणमूल नेताओं के अलावा बांग्ला फिल्मों के एक्टर बोनी सेनगुप्ता और एक्ट्रेस राजश्री राजवंशी भी भाजपा में शामिल हो गयी हैं.

भाजपा में शामिल होने वाले तृणमूल नेता

तपन के तृणमूल विधायक और ममता बनर्जी की कैबिनेट में राज्यमंत्री से बच्चू हांसदा, तेहट्टा के विधायक गौरी शंकर दत्ता, वार्ड नंबर 45 की पूर्व एमएमआइसी नसरीन खातून, दक्षिण 24 परगना के फालता के जिला परिषद सदस्य प्रबीर दास, एचएमसी के 57 नंबर वार्ड की पूर्व पार्षद चैताली विश्वास भाजपा में शामिल हो गये.

Also Read: बंगाल में ‘गाल’ पर बवाल, लॉकेट चटर्जी ने शेयर किया वीडियो, TMC के ‘बंगाल को उसकी बेटी चाहिए’ पर सवाल, VIDEO

पानीहाटी के वार्ड 31 के पार्षद अरिजित घोष (पार्थ), पूर्व पार्षद देवानंद शर्मा (बाबू सोना), हावड़ा मध्य के तृणमूल कांग्रेस की पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुप्रीति चटर्जी, नदिया जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव राजा राय चौधरी और नदिया जिला के तृणमूल छात्र परिषद के महासचिव रतन विश्वास भाजपा में शामिल हो गये.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version