पश्चिम बंगाल की तीसरी बार सीएम बनीं ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के नामों का एलान कर दिया है. ममता बनर्जी के कैबिनेट में 43 मंत्री शामिल हैं. सोमवार को ममता बनर्जी के मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलाई गई. इस दौरान राजभवन में कोविड गाइडलाइंस को फॉलो किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में सभी कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं. सबसे खास बात यह है कि सीएम ममता बनर्जी के कैबिनेट में पुराने और नए चेहरों को भी शामिल किया गया है.
Kolkata: 43 TMC leaders sworn-in as ministers in West Bengal cabinet pic.twitter.com/FRIZL5eUJx
— ANI (@ANI) May 10, 2021
तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सीएम का पद संभाल रही ममता बनर्जी ने नए कैबिनेट में पुराने चेहरों को भी शामिल किया है. इनमें सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, अमित मित्रा, अरुप विश्वास, उज्जवल विश्वास, अरुप राय, चंद्रनाथ सिन्हा, ब्रात्य बसु, शशि पांजा, जावेद खान, स्वपन देवनाथ, फिरहाद हकीम, अरुप विश्वास, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, साधन पांडेय, ज्योति प्रिय मल्लिक, बंकिम चंद्र हाजरा, सोमेन महापात्रा, मलय घटक, सिद्दिकुल्ला चौधरी का नाम शामिल है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नए कैबिनेट में आठ महिलाओं को भी शामिल किया गया है. जबकि, पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी, पूर्व आईपीएस हुमायूं कबीर जैसे नए चेहरे भी ममता के कैबिनेट में शामिल हैं. सीएम ममता बनर्जी ने आठ महिलाओं को भी अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है. इसके अलावा मानस रंजन भुइयां, रथीन घोष, पुलक राय, बिप्लव मित्रा को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. बताया जाता है कि जल्द ही कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होगा.
Also Read: हिंसा प्रभावित इलाकों में MHA की टीम का दौरा, चुंचुड़ा में बेघर BJP कार्यकर्ताओं से जानी सच्चाईमुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जंबो कैबिनेट में कई पुराने चेहरे के साथ ही नए चेहरे भी शामिल हैं. इसमें पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी और पूर्व आईपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर सबसे बड़े नाम हैं. इसके अलावा बंकिम हाजरा, रथीन घोष, पुलक रॉय, बिप्लव मित्र, अखिल गिरि, रत्ना दे नाग, बीर वाह हांसदा, ज्योत्सना मांडी, सिउली साहा, बुलचिकी बराईक, दिलीप मंडल, अकरुज्जमान, श्रीकांत महतो और परेश अधिकारी को भी पहली बार सीएम ममता कैबिनेट में जगह दी गई है.