Loading election data...

WB News : ममता बनर्जी ने 10 दिन के अंदर दोबारा बुलाई कैबिनेट बैठक, कल सीएम ले सकती है कई बड़े फैसले

पार्टी सूत्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री और तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने जिले के अन्य मंत्रियों को संगठन का दौरा करने का आदेश दिया है. हालांकि, वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, ज्योतिप्रिय की अनुपस्थिति में राज्य मंत्री बीरबाहा हांसदा को वन विभाग का दौरा करने के लिए कहा गया था.

By Shinki Singh | November 16, 2023 12:54 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने नबान्न में दोबारा कैबिनेट की बैठक बुलाई है. बुधवार की रात नबान्न सचिवालय से एक सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी गयी. कैबिनेट बैठक की तारीख 17 नवंबर तय की गई है. बैठक की अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री करेंगे. सभी मंत्रियों और राज्यमंत्रियों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है. इसके अलावा गृह सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह एवं पर्वतीय कार्य विभाग, वित्त विभाग के प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने को कहा गया है. सचिव, भूमि सुधार महानिदेशक, भूमि एवं भूमि सुधार विभाग तथा शरणार्थी राहत एवं पुनर्वास विभाग को आमंत्रित सदस्य के रूप में इस बैठक में भाग लेने के लिए कहा गया है. प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक अगले सप्ताह शुरू होने वाले विश्व व्यापार सम्मेलन के कारण बुलाई गई है.


ममता ने 8 अक्टूबर को नबान्न में बुलाई थी राज्य कैबिनेट की बैठक

इससे पहले ममता ने 8 अक्टूबर को नबान्न में राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. राशन भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार ज्योतिप्रिय (बालू) मल्लिक के मंत्रालय का कोई जिक्र नहीं किया गया. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक कम से कम यही खबर है. हालांकि बालू की अनुपस्थिति में, उनके जिले उत्तर 24 परगना में संगठन को कैसे प्रबंधित किया जाए, इस बारे में पार्टी में कुछ निर्णय लिए गए है. पार्टी सूत्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री और तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने जिले के अन्य मंत्रियों को संगठन का दौरा करने का आदेश दिया है. हालांकि, वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, ज्योतिप्रिय की अनुपस्थिति में राज्य मंत्री बीरबाहा हांसदा को वन विभाग का दौरा करने के लिए कहा गया था. इससे पहले आखिरी कैबिनेट बैठक 12 अक्टूबर को हुई थी. पैर में चोट लगने के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित घर पर बैठक हुई थी.

Also Read: West Bengal :देव दीपावली पर 10 हजार दीपों से जगमग होगा बाजे कदमतल्ला घाट, ममता बनर्जी को भी किया गया आमंत्रित
विश्व बांग्ला व्यापार सम्मेलन 21 नवंबर को होने जा रहा है कोलकाता में

विश्व बांग्ला व्यापार सम्मेलन (बीजीबीएस) 21-22 नवंबर को कोलकाता में होने जा रहा है. राज्य सरकार ने सम्मेलन की अंतिम तैयारी शुरू कर दी है. इस बार सम्मेलन तीन स्थानों पर होगा. इसे विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में लॉन्च किया जाएगा. अधिकांश उद्योग आधारित चर्चाएं विश्व बांग्ला मेला परिसर में होंगी. इस बार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को प्राथमिकता दी जा रही है. राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शशि पांजा ने कहा कि व्यापार सम्मेलन में देश के सभी प्रमुख उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है.

Also Read: WB News:ममता सरकार का बड़ा फैसला, रजिस्ट्री शादी में अब बायोमैट्रिक होगा अनिवार्य, गवाहों के डाटा भी होंगे जमा

Next Article

Exit mobile version