केंद्रीय नेताओं को बाहरी बताने वाली ममता खुद नंदीग्राम में हो गयीं ‘बाहरी’, शुभेंदु अधिकारी ने कही यह बात
Bengal Election 2021: ममता बनर्जी कोलकाता की भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ने से बच रही हैं. भाजपा ने ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी को पूर्वी मेदिनीपुर की नंदीग्राम सीट से मैदान में उतारा है, जहां से मुख्यमंत्री भी ताल ठोंक रही हैं.
कोलकाता : ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भीतरी और बाहरी का जो कार्ड खेला था, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने उनके खिलाफ ही यह कार्ड खेल दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट पर ‘बाहरी’ करार देते हुए दावा किया कि वह तृणमूल सुप्रीमो को करारी शिकस्त देने को लेकर ‘200 फीसदी’ आश्वस्त हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी कोलकाता की भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ने से बच रही हैं. भाजपा ने ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी को पूर्वी मेदिनीपुर की नंदीग्राम सीट से मैदान में उतारा है, जहां से मुख्यमंत्री भी ताल ठोंक रही हैं.
कोलकाता के बेहाला इलाके में आयोजित एक रैली में शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आपने अपनी भवानीपुर सीट क्यों छोड़ दी? आप क्यों वहां से भाग खड़ी हुईं? ऐसा इसलिए, क्योंकि भाजपा ने मित्रा संस्थान के बूथ पर 2019 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी? यहां तक कि आप अपने क्षेत्र में भी नहीं जीत सकतीं.’
नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराने का विश्वास जताते हुए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘मैंने नंदीग्राम में लक्ष्मण सेठ को हराया था. इस बार मैं माननीया (ममता बनर्जी) को हराऊंगा. वह नंदीग्राम के लिए बाहरी हैं, जबकि मैं क्षेत्र का भूमिपुत्र हूं.’
रैली के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीबीआइ ने बनर्जी के परिवार से पूछताछ करके अपना फर्ज निभाया है, क्योंकि वे कानून से ऊपर नहीं हैं.
Posted By : Mithilesh Jha