West Bengal : ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर कसा तंज कहा, केंद्र सरकार गंगासागर के लिए नहीं देती एक भी रुपया
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेले में जाने के लिए सड़क मार्ग ही है. लेकिन सागर द्वीप जाने के लिए चौड़ी नदी और समुद्र के मिलन स्थल को नाव से पार करना पड़ता है. लाखों तीर्थयात्रियों को सुरक्षित पार करना आसान काम नहीं है.
पश्चिम बंगाल में की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि गंगासागर को राष्ट्रीय मेला घोषित करने के लिए मैं चार से पांच बार इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिख चुकी हूं. कई केंद्रीय मंत्रियों से बात भी की. केंद्र सरकार कई मेलों को राष्ट्रीय मेला घोषित कर चुकी है. उन मेलों के आधारभूत विकास के लिए केंद्र पैसा भी देता है, लेकिन गंगासागर के लिए केंद्र सरकार एक रुपया भी नहीं देती.
वाममोर्चा की सरकार थी तब तीर्थयात्रियों से टैक्श लिया जाता था
ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में जब वाममोर्चा की सरकार थी, तब तीर्थयात्रियों से कर लिया जाता था. इसके खिलाफ मैंने आंदोलन किया, मुख्यमंत्री बनते ही मैंने इस कर को समाप्त कर दिया. मेले के दौरान नौ से 16 जनवरी तक गंगासागर जानेवाले तीर्थयात्रियों, पत्रकारों, गंगासागर में ड्यूटीरत सरकारी कर्मचारियों और आमलोगों के लिए पांच लाख की दुर्घटना बीमा भी शुरू की गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेले में जाने के लिए सड़क मार्ग ही है. लेकिन सागर द्वीप जाने के लिए चौड़ी नदी और समुद्र के मिलन स्थल को नाव से पार करना पड़ता है. लाखों तीर्थयात्रियों को सुरक्षित पार करना आसान काम नहीं है.
Also Read: ममता बनर्जी ने बीजेपी पर किया कटाक्ष कहा, लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन के जरिए भाजपा कर रही नौटंकी
मेला हर धर्म के लिए होता है : ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ने कहा देश के विभिन्न प्रांतों से आये तीर्थयात्रियों का स्वागत करती हूं. मेला हर धर्म के लिए होता है. दुर्गापूजा के दौरान भी देश और विदेश से भी लोग आते हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि गंगासागर मेला शुरू होने से पहले उन्होंने कई विभागों के अधिकारियों के साथ कई बार बैठक की. सात जनवरी को खुद गंगासागर पहुंचीं और कपिल मुनि के मंदिर में दर्शन करने के बाद सागर मेले की तैयारियों का जायजा लिया. रात 12 बजे औचक दौरा किया.
Also Read: Gangasagar Mela : आज आउट्राम घाट पहुंचेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, करेंगी मेले का उद्घाटन