पश्चिम बंगाल : I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी नाखुश, बंगाल में अकेले लड़ेंगी चुनाव
कांग्रेस लोकसभा की 300 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकती है. लेकिन बाकी सीटों पर क्षेत्रीय पार्टियां चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने साफ कहा कि इस संबंध में कोई समझौता नहीं किया जायेगा.
बर्दवान, मुकेश तिवारी : लोकसभा चुनाव बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अकेले ही लड़ेगी. बर्दवान में प्रशासनिक बैठक में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने एक बार फिर कांग्रेस के साथ अपने मतभेद स्पष्ट कर दिये. उन्होंने साफ कर दिया कि वह बंगाल में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करने जा रही हैं. उन्होंने टिप्पणी की कि लोकसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन के मुद्दे पर विचार किया जायेगा.
लोकसभा चुनाव से पहले उनके और कांग्रेस के कार्यक्रम पूरी तरह से अलग
इससे पहले ममता बनर्जी कई बार भाजपा विरोधी आइएनडीआइए गठबंधन के खिलाफ मुखर हो चुकी हैं. ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि उन्हें राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्र” के पश्चिम बंगाल में प्रवेश के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी. लोकसभा चुनाव से पहले उनके और कांग्रेस के कार्यक्रम पूरी तरह से अलग हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस लोकसभा की 300 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकती है. लेकिन बाकी सीटों पर क्षेत्रीय पार्टियां चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने साफ कहा कि इस संबंध में कोई समझौता नहीं किया जायेगा.
Also Read: West Bengal Breaking News Live : ममता बनर्जी राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंची
कांग्रेस और माकपा ने टिप्पणी करते हुए तृणमूल की आलोचना की
हालांकि, पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस ने सभी आरोपों से इनकार किया है. कांग्रेस और माकपा दोनों ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए तृणमूल की आलोचना की है. उनका कहना है कि तृणमूल कांग्रेस राज्य में भाजपा को इडी, सीबीआइ से बचाने के लिए उसका हाथ मजबूत कर रही है, जो संसद में कई बिल के पास होने में दिखता है. उनका यह भी दावा है कि तृणमूल के लिए भाजपा का विरोध करना व्यावहारिक रूप से असंभव है . गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के पूर्व बर्दवान जिला प्रशासनिक सभा के दौरान मुख्यमंत्री को सर और पैर में आंशिक चोट लगी .
Also Read: Mamata Banerjee : नेताजी फाइल को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र पर साधा निशाना, पूछा कहां गये सुभाष