WB News : आंध्र प्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना की ममता बनर्जी ने तत्काल जांच कराए जाने की मांग की

मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा कि जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थी उस वक्त कोई ट्रेन एक्सीडेंट नहीं होता था पहले आप अपने घर को संभाले फिर बात करें. हावड़ा-चेन्नई लाइन पर हुए हादसे के कारण कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं.

By Shinki Singh | October 30, 2023 2:59 PM
an image

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने आंध्र प्रदेश में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना की तत्काल जांच कराए जाने की मांग की और दावा किया है कि इस प्रकार की रेल दुर्घटनाएं ‘दुर्भाग्यपूर्ण रूप से बार-बार होने वाली घटनाएं’ बन गई हैं. गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार को हुए रेल हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं. विशाखापत्तनम से लगभग 40 किलोमीटर दूर कांतकपल्ले में रविवार शाम करीब सात बजे पलासा यात्री ट्रेन ने रायगड़ा यात्री ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे.

ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा

ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, एक और विनाशकारी रेल टक्कर, इस बार आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में, जिसमें दो यात्री ट्रेनें शामिल थीं, और अब तक कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 25 से अधिक घायल हो गए. उन्होंने कहा, ‘‘रेलगाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर होना, डिब्बों का पटरी से उतरना, असहाय यात्रियों का डिब्बों में फंस जाना और भाग्य के आगे मजबूर हो जाना, यह दुर्भाग्यपूर्ण रूप से बार-बार होने वाली घटनाएं बन गई हैं. मैं पीड़ितों के परिजन के प्रति एकजुटता व्यक्त करती हूं, अत्यधिक तेजी से बचाव कार्य करने और हादसे की तत्काल जांच कराए जाने की मांग करती हूं. रेलवे नींद से कब जागेगा ? हावड़ा-चेन्नई लाइन पर हुए हादसे के कारण पूर्वी तट रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे की कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं या उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा कि जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थी उस वक्त कोई ट्रेन एक्सीडेंट नहीं होता था पहले आप अपने घर को संभाले फिर बात करें.

Exit mobile version