बाहर से आने वालों की RTPCR जांच जरूरी, ममता बनर्जी बोलीं- BJP की केंद्रीय टीम फैला रही तनाव
पश्चिम बंगाल में राज्य वर्सेज केंद्र सरकार का मुद्दा गरमाता जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना संकट से निपटने के उपायों की जानकारी सोमवार को पत्रकारों को दी. वहीं, बीजेपी की केंद्रीय टीम पर पश्चिम बंगाल में तनाव फैलाने के आरोप भी लगा डाले. सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से वैक्सीनेशन और ऑक्सीजन देने के लिए एक नेशनल पॉलिसी बनाने की मांग भी की. उन्होंने भरोसा दिया कि पश्चिम बंगाल की प्रत्येक जनता को फ्री में कोरोना वैक्सीन मिलेगी.
पश्चिम बंगाल में राज्य वर्सेज केंद्र सरकार का मुद्दा गरमाता जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना संकट से निपटने के उपायों की जानकारी सोमवार को पत्रकारों को दी. वहीं, बीजेपी की केंद्रीय टीम पर पश्चिम बंगाल में तनाव फैलाने के आरोप भी लगा डाले. सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से वैक्सीनेशन और ऑक्सीजन देने के लिए एक नेशनल पॉलिसी बनाने की मांग भी की. उन्होंने भरोसा दिया कि पश्चिम बंगाल की प्रत्येक जनता को फ्री में कोरोना वैक्सीन मिलेगी.
Also Read: ममता बनर्जी को सूबे में दिखी ‘शांति’ तो राज्यपाल जगदीप धनखड़ बोले- बंटवारे के पहले जैसे हालात
बाहर से आने वालों की कोरोना जांच जरूरी
ममता बनर्जी ने मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद सोमवार को पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान ममता बनर्जी ने एलान किया कि राज्य में बाहर से आने वालों (स्पेशल फ्लाइट से आने वाले भी) को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा. अगर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें कोरेंटिन रहना होगा. ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है. राज्य को तीन करोड़ वैक्सीन की जरूरत है. जबकि, केंद्र सरकार ने महज एक लाख वैक्सीन ही दिया है. देश में ऑक्सीजन और वैक्सीन के लिए एक अलग से राष्ट्रीय नीति जल्दी बनानी होगी.
In this #COVID19 situation we've allowed religious & cultural programs with a maximum of 50 people. No Eid prayers & gatherings will be there at Red Road(Kolkata) as decided by Muslim leaders. I request that there should be no big gatherings as Azaan can be heard from home: WB CM pic.twitter.com/ndEpv0UHNA
— ANI (@ANI) May 10, 2021
ईद पर कोलकाता में सामूहिक नमाज नहीं
ईद को देखते हुए भी सीएम ममता बनर्जी ने राज्य की जनता से कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करने की अपील की है. उन्होंने धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पचास से ज्यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी लगाने की बात भी कही. उन्होंने बताया कि कोलकाता के रेड रोड पर ईद की नमाज का आयोजन नहीं होगा. उन्होंने किसी भी इलाके में नमाज के लिए भीड़ इकट्ठी नहीं करने की अपील की. ममता बनर्जी ने कहा है कि जनता कोरोना गाइडलाइंस जरूर फॉलो करे.
Also Read: ममता बनर्जी के ‘जंबो कैबिनेट’ के नामों का एलान, 43 मंत्रियों में पुराने और नए चेहरे भी शामिल
शीतलकुची में नरसंहार का लगाया आरोप
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर से शीतलकुची में हुई फायरिंग का जिक्र किया. शीतलकुची में चौथे चरण की वोटिंग के दौरान केंद्रीय बलों की फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी. ममता बनर्जी ने शीतलकुची फायरिंग को नरसंहार से जोड़ दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की केंद्रीय टीम शीतलकुची में जाकर तनाव को बढ़ावा दे रही है. केंद्र सरकार ने शपथ ग्रहण के 24 घंटे के अंदर ही पश्चिम बंगाल में सेंट्रल टीम को भेज दिया गया. बीजेपी को पश्चिम बंगाल की जनता का फैसला स्वीकार नहीं हो रहा है.