18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी आज करेंगी नामांकन, क्या भाजपा का उम्मीदवार देगा टक्कर, “खेला” शुरु

भाजपा ने अबतक इस सीट से किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है हालांकि वकील प्रियंका टिबरेवाल यहां से भाजपा की उम्मीदवार हो सकती हैं उनका नाम इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहा है. माकपा ने श्रीजीत विश्वास पर अपना विश्वास जताया है. कांग्रेस ने अब यहां से कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया है.

आज दोपहर 12.30 बजे पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल भवानीपुर से तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नामांकन दाखिल करेंगी. ममता भवानीपुर से पहले भी दो बार चुनाव जीत चुकी हैं. यह चुनाव ममता बनर्जी के लिए बेहद खास है . अपनी कुर्सी बचाये रखने के लिए ममता बनर्जी को यह चुनाव जीतना होगा.

भाजपा ने अबतक इस सीट से किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है हालांकि वकील प्रियंका टिबरेवाल यहां से भाजपा की उम्मीदवार हो सकती हैं उनका नाम इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहा है. माकपा ने श्रीजीत विश्वास पर अपना विश्वास जताया है. कांग्रेस ने अब यहां से कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया है.

Also Read: Mukul Roy : बंगाल भाजपा में भगदड़! मुकुल रॉय का दावा-संपर्क में 24 विधायक, ममता बनर्जी पर इन्हें भरोसा

नंदीग्राम में मिली हार के बाद ममता बनर्जी किसी सुरक्षित सीट की तलाश में थीं. नंदीग्राम से चुनाव हारने के बाद भी उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली . अब छह महीने के भीतर ही उन्हें किसी विधानसभा सीट से चुनाव जीतना होगा. भवानीपुर के विधायक रहे सोभन देब चट्टोपाध्याय यहां की सीट छोड़कर खरदाहा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. भवानीपुर से ममता बनर्जी दो बार पहले भी जीत चुकी हैं इसलिए यह सीट ममता बनर्जी के ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है.

Also Read: Delhi School News : दिल्ली में जल्द खुलेंगे छठी से 8वीं तक के स्कूल! जानें झारखंड-बंगाल का हाल

भवानीपुर के साथ- साथ 30 सितंबर को शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट पर भी वोटिंग होगी. मतगणना तीन अक्टूबर को होगी.चुनाव आयोग ने कई प्रतिबंधों के साथ इस चुनाव की इजाजत दी है. प्रचार के लिए बाहरी स्थानों पर 50 फीसदी लोगों की मौजूदगी हो सकेगी. अधिकतम 20 स्टार प्रचारक होंगे और मतदान खत्म होने से पहले 72 घंटे के दौरान प्रचार पर पाबंदी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें