Loading election data...

WB News : चुनाव परिणामों पर बोलीं ममता बनर्जी, ‘यह जनता की नहीं, कांग्रेस की हार है’

अगर आपको लगता है कि बीजेपी की यह जीत पश्चिम बंगाल में दिखाई देगी, तो मुझे ऐसा नहीं लगता, क्योंकि बंगाल का चुनाव बंगाल के मुद्दों पर लड़ा जाएगा. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश या राजस्थान में जो हुआ उस पर नहीं.

By Shinki Singh | December 4, 2023 4:34 PM

क्या राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नतीजों का विपक्षी I-N-D-I-A गठबंधन पर कोई असर पड़ेगा? ये सवाल अब राजनीति के गलियारे में घूम रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी ‘अगर आप परिवारवादियों के साथ आते हैं तो आप देश का विश्वास नहीं जीत सकते. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने सोमवार को विधानसभा में इस बारे में बात की.मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह जनता की हार नहीं है, बल्कि कांग्रेस की हार है. उन्होंने गठबंधन दलों को साथ मिलकर काम करने की कामना की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ‘हम गलतियों से सीखेंगे.’ मुख्यमंत्री ने बताया कि गठबंधन दल ने कांग्रेस का 12 फीसदी वोट काट दिया है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि चुनाव में लोकतंत्र ध्वस्त हो गया.


BJP के लड्डू बांटने को लेकर कसा तंज

अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी दोनों की टिप्पणियों से साफ है कि वे भविष्य में साथ मिलकर लड़ने की सोच रहे हैं. भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यहां वे लड्डू बांट रहे हैं, दिल्ली के लड्डू के बारे में क्या? सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि जो चोर होते हैं, वो तो चोर ही चिल्लाते हैं. बीजेपी हमें क्रॉस अटैक की धमकी दे रही है. हम धमकियों से नहीं डरते है. जनता हमारे साथ है .

Also Read: Bengal News : तृणमूल में ‘श्रीकृष्ण-अर्जुन’ के समान हैं ममता और अभिषेक : मदन मित्रा
जनता तय करेगी कौन होगा चेहरा

टीएमसी सांसद और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, ”जनता तय करेगी कि चेहरा ममता बनर्जी होंगी या राहुल गांधी या अरविंद केजरीवाल या उद्धव ठाकरे…अगर आपको लगता है कि बीजेपी की यह जीत पश्चिम बंगाल में दिखाई देगी, तो मुझे ऐसा नहीं लगता, क्योंकि बंगाल का चुनाव बंगाल के मुद्दों पर लड़ा जाएगा. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश या राजस्थान में जो हुआ उस पर नहीं.बंगाल की जनता जानती है किसे वाेट देना है और कौन जनता के हित के बारे में सही सोच सकता है.

Also Read: WB News : ममता बनर्जी के मंत्री मलय घटक के बैंक खाते की जानकारी चाहती है सीबीआई, बैंक को भेजा नोटिस

Next Article

Exit mobile version