मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छह अप्रैल को भी अशांति की जतायी आशंका, प्रशासन को सतर्क रहने की दी हिदायत
ममता बनर्जी ने प्रशासन से अपील की कि छह अप्रैल को वे नजर ऱखें. कल रिसड़ा में जानबूझ कर झमेला किया गया है. मैं अपने हिंदू भाइयों को यह देखने की जिम्मेदारी सौंपूंगी कि छह अप्रैल (हनुमान जयंती) पर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार न हो.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा के लोग जान-बूझकर राज्य के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में बिना अनुमति के रैलियां निकाल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने छह अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन अशांति की आशंका जतायी है. उन्होंने प्रशासन को अभी से ही सतर्क रहने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि हम भी बजरंग बली की पूजा करते हैं और छह अप्रैल को यहां हनुमान जयंती मनायी जायेगी. लेकिन साथ ही मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिये कहा: वे लोग पूरे देश में दंगा लगाने का प्लान कर रहे हैं.
ममता बनर्जी की यह टिप्पणी हुगली जिले के रिसड़ा और श्रीरामपुर में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच झड़प के एक दिन बाद आयी है. मुख्यमंत्री ने पूर्व मेदिनीपुर के खेजुरी के ठाकुरनगर मैदान में एक जनसभा में कहा : रामनवमी का जुलूस पांच दिनों तक क्यों निकाला जायेगा? आप ऐसी रैलियां उस दिन निकाल सकते हैं, जिस दिन यह मनाया जाता है. हमें कोई आपत्ति नहीं होगी.
लेकिन अपने साथ हथियार लेकर न जायें.’ उन्होंने दावा किया, ‘वे (भाजपा) बिना अनुमति के ऐसे जुलूसों के साथ जान-बूझकर अल्पसंख्यक इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं. रविवार को रिसड़ा में भी उन लोगों ने रैली निकाली जिसमें लोग हथियार लिये हुए थे.’ उल्लेखनीय है कि गुरुवार और शुक्रवार को रामनवमी समारोह के दौरान हावड़ा जिले के कुछ हिस्सों में हिंसा हुई थी, जिसमें अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Also Read: देर रात रिसड़ा स्टेशन के पास तोड़फोड़, आगजनी बमबाजी, मेन लाइन में जगह-जगह रुकी रहीं ट्रेनें
ममता बनर्जी ने प्रशासन से अपील की कि छह अप्रैल को वे नजर ऱखें. कल रिसड़ा में जानबूझ कर झमेला किया गया है. मैं अपने हिंदू भाइयों को यह देखने की जिम्मेदारी सौंपूंगी कि छह अप्रैल (हनुमान जयंती) पर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार न हो. उन्होंने कहा कि इतने रास्ते रहने पर भी अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में घुस जाते हैं. यह जान बूझ कर किया जा है.
तोड़फोड़ करने वालों की संपत्ति बेच कर की जायेगी नुकसान की भरपाई
मुख्यमंत्री ने कहा: वह किसी भी कीमत पर भाजपा के आगे नतमस्तक नहीं होंगी. वे बुल्डोजर लेकर जुलूस करने जाते हैं. बुल्डोजर लेकर क्या कोई जुलूस करता है? जो बंदूक लेकर डांस कर रहा है. क्या आप लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में उसका समर्थन करेंगे ? उन्होंने कहा कि साल 2024 में इस दंगाबाज सरकार का समर्थन नहीं करें. माकपा और भाजपा का समर्थन नहीं करें. सुश्री बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने कानून बनाया है. जिन लोगों ने तोड़फोड़ की है, उनकी संपत्ति बेचकर नुकसान की भरपाई की जायेगी.
वे (गुंडे) गरीबों के खाने के ठेले में आग लगा रहे हैं और बंदूक लेकर नाच रहे हैं. 6 अप्रैल (हनुमान जयंती) को वे फिर से हिंसा करने की योजना बना रहे हैं. मैंने जिलाधिकारी और पुलिस को सतर्क रहने को कहा है. सिर्फ बंगाल ही नहीं, उन्होंने पूरे देश में यह परिदृश्य बनाया है.
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री