पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में हुई दुर्घटना में 27 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है.गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के साढ़ थाना क्षेत्र में भदेfउना गांव के निकट शनिवार को सवारियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली के तालाब में गिर जाने से 27 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मुख्यमंत्री लगातार घायलों के संपर्क में है और उनका हाल चाल व खबर ले रही है. वहीं राज्यवासियों को भी महाअष्टमी की शुभकामना दी है साथ ही सबको सुरक्षित रहने की प्रार्थना भी की है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ”कानपुर में दुखद ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ, जिसके कारण कईं लोगों की मौत हो गई. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों और दोस्तों को दुख की घड़ी में शक्ति मिले. मेरी प्रार्थना घायलों के साथ है, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.” बता दें कि कानपुर के हादसे के बाद देश के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक जताया है और इस दुर्घटना के प्रति संवेदना जताई है.ममता बनर्जी ने महाअष्टमी के अवसर पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
पश्चिम बंगाल में धूमधाम से दुर्गा पूजा का उत्सव का पालन किया जा रहा है. सड़कों पर दुर्गा पूजा पंडालों को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है. ऐसी स्थिति में महानगर के हर इलाके में भारी भीड़ है. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है और कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. कोलकाता में लगभग 17000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जो दिन-रात सुरक्षा में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, ताकि पूजा के दौरान डेंगू और मलेरिया जैसी महामारी को रोकने के लिए सफाई पर ज्यादा फोकस किया जा सके.