Bengal News : बंगाल चुनाव के मद्देनजर आज ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. टीएमसी ने इसके लिए शाम पांच बजे कोर कमिटी की एक बैठक बुलाई है. यह बैठक ममता बनर्जी की सरकारी आवास पर होगी. बैठक में 30-40 कैंडिडेट के नाम पर मुहर लग सकती है. कैंडिडेट पर अंतिम फैसला सीएम ममता बनर्जी ही लेंगी.
मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल कांग्रेस आज विधानसभा चुनाव के लिए आज पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी करेगी. यह लिस्ट सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के आवास पर कोर कमिटी की बैठक के बाद जारी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि बैठक शाम पांच बजे के आसपास बुलाई गई है. बैठक में पार्थ चटर्जी, डेरेक ओ ब्रायन, अभिषेक बनर्जी और सुब्रतो बख्शी सहित कोर कमिटी के सभी नेता शामिल होंगे.
नंदीग्राम से चुनाव लड़ सकती हैं ममता– सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी पूर्बी मेदिनीपुर की नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. नंदीग्राम में दूसरे चरण में 1 अप्रोच को मतदान है. ममता बनर्जी ने एक रैली के दौरान नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया था. वहीं बताया जा रहा है कि सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से भी चुनाव लड़ सकती है.
टॉलीवुड और क्रिकेटरोंं को टिकट – बताया जा रहा है कि टीएमसी की पहली सूची में टॉलीवुड अभिनेताओं और क्रिकेटर को भी जगह मिल सकती है. बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस एक्टर सैनी घोष और क्रिकेटर मनोज तिवारी को चुनाव मैदान में उतार सकती है. वहीं सियासी हलकों में खबर है कि पार्टी कुछ चौंकाने वाले युवा चेहरे को कैंडिडेट घोषित कर सकती है, जिसमें पार्टी प्रवक्ता देबांशु भट्टाचार्या और त्रिणांकुर है.
Posted By : Avinish kumar mishra