बंगाल में 8 चरणों चुनाव कराने के फैसले पर ममता बनर्जी की आपत्ति को मिला वामदलों का साथ

Bengal Chunav 2021 Schedule: माकपा (CPIM) के नेता विमान बोस (Biman Bose) ने कहा है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि एक जिला में दो चरणों में चुनाव क्यों कराये जा रहे हैं. श्री बोस ने कहा कि 1958 से वह चुनाव देख रहे हैं, लेकिन आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि एक जिला को पार्ट 1 और पार्ट 2 में बांटकर चुनाव कराया गया हो. Mamata Banerjee, TMC, Election Commission

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2021 10:16 AM
an image

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराने के फैसले पर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की नाराजगी को वामदलों का भी समर्थन मिल गया है. वाम मोर्चा के प्रमुख घटक माकपा ने चुनाव आयोग से सवाल किया है कि एक जिला में दो या तीन चरण में चुनाव कराने का क्या मतलब है?

चुनाव आयोग ने बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है. कई जिलों में दो चरणों में चुनाव होंगे. खासकर दक्षिण 24 परगना में तीन चरणों में मतदान कराने के आयोग के फैसले से मुख्यमंत्री एवं टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी बेहद नाराज हैं.

अब माकपा के नेता विमान बोस ने कहा है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि एक जिला में दो चरणों में चुनाव क्यों कराये जा रहे हैं. श्री बोस ने कहा कि 1958 से वह चुनाव देख रहे हैं, लेकिन आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि एक जिला को पार्ट 1 और पार्ट 2 में बांटकर चुनाव कराया गया हो.

Also Read: Bengal Chunav Date 2021 : नदिया जिला में 42.77 लाख मतदाता चुनेंगे 16 विधायक, दो चरणों में होगा मतदान
चुनाव की तारीखों पर बोले सलीम – यह खतरनाक है

माकपा के एक और नेता मोहम्मद सलीम ने भी आयोग के इस फैसले पर सवाल उठाये. पूछा कि जिलों में एक से अधिक चरण में मतदान क्यों? यह खतरनाक है. एक ही जिला के कुछ लोग एक दिन वोट करेंगे और उसी जिला के बाकी लोग दूसरे दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. बंगाल की जनता को खेल समझ आ गयी है.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : मुर्शिदाबाद में दो चरणों में मतदान, 22 विधायक चुनने के लिए वोट देंगे 54.90 लाख मतदाता

इससे पहले ममता बनर्जी ने राज्य में 8 चरणों में चुनाव कराने के चुनाव आयोग के फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी. कहा था कि जब सभी राज्यों में एक दिन में चुनाव कराये जा सकते हैं, तो सिर्फ बंगाल में 8 चरणों में चुनाव क्यों कराये जा रहे हैं. ममता ने कहा कि चुनाव आयोग ने बंगाल के लोगों के साथ न्याय नहीं किया.

Also Read: Howrah Chunav 2021 : हावड़ा जिला की 16 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में होगा मतदान, TMC के सामने गढ़ बचाने की चुनौती

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version