17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता सरकार ने बंगाल को अंधेरे में धकेल दिया, बोले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में 35 सीट जीतने का लक्ष्य लेकर चलने वाली पार्टी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिन के बंगल दौरे पर हैं. उन्होंने पार्टी की संगठनात्मक क्षमता का जायजा लिया. साथ ही बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला भी बोला.

पिछले 40-50 वर्षों में पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का शासन रहा. कम्युनिस्टों का शासन रहा और ममता दीदी का शासन रहा. बंगाल को नीचे और पीछे ले जाने में किसी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. ये हमारा दुर्भाग्य है. जिस बंगाल ने देश-दुनिया को रास्ता दिखाया, आज वही बंगाल ममता बनर्जी की सरकार के राज में अंधेरे में आ गया है. कहते थे कि जो बंगाल आज सोचता है, वह भारत कल सोचता है. लेकिन, अब स्थिति बदल गयी है. बंगाल को ये लोग कहां से कहां ले आये. ये बातें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं.

जेपी नड्डा ने बंगाल में की कई बैठकें

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को कोलकाता में राज्य के पार्टी नेताओं के साथ कई बैठकें कीं और उनसे 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बूथ स्तर के संगठन को मजबूत करने के लिए कहा. जेपी नड्डा ने बीजेपी के राज्य नेतृत्व से लोगों तक अधिक से अधिक पहुंचने के लिए भी कहा. बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, विधायक और सांसद शामिल हुए.

पार्टी की संगठनात्मक ताकत का लिया जायजा

भाजपा के एक नेता ने कहा कि नड्डा ने पार्टी की संगठनात्मक ताकत का जायजा लिया. उन्होंने पार्टी के पंचायत चुनाव प्रदर्शन की रिपोर्ट देखी और उन जगहों पर वोट शेयर में गिरावट के बारे में पूछताछ की, जहां हमने लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने पार्टी नेताओं से केंद्र द्वारा किए गए विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाने और तृणमूल कांग्रेस सरकार के ‘कुशासन को उजागर’ करने के लिए भी कहा.

Also Read: तीन दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे जेपी नड्डा व मोहन भागवत, हावड़ा में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में होंगे शामिल

पत्नी के साथ दक्षिणेश्वर मंदिर गये जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शनिवार रात को एक बैठक की, रविवार सुबह दूसरी बैठक और दोपहर में नेशनल लाइब्रेरी में एक अन्य बैठक की. उन्होंने बताया कि इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष सुबह अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ कोलकाता के बाहरी इलाके में स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर भी गये.

बीजेपी का बंगाल से 35 सीट जीतने का लक्ष्य

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले संगठन का जायजा लेने के लिए जेपी नड्डा तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचे थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से 35 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 42 में से 18 सीट पर जीत हासिल की थी. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Also Read: बंगाल दौरे पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा-PM आवास योजना,मनरेगा के केंद्रीय फंड में राज्य सरकार कर रही हेराफेरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें