WB : राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन ममता बनर्जी ने बनाया दूसरा प्लान,राज्य में निकालेंगी ‘सद्भावना रैली’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे और मैं कालीघाट मंदिर जाऊंगी और पूजा करूंगी. मैं सभी धर्मों के लोगों के साथ एक सद्भावना रैली में हिस्सा लूंगी.
अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir ) प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 22 जनवरी को सभी धर्मों के लोगों के साथ ‘सद्भावना रैली’ निकालने की घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले राम मंदिर के उद्घाटन की ‘वोट से पहले की नौटंकी’ के रूप में आलोचना की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. ममता बनर्जी ने उस दिन जवाबी कार्यक्रम बुलाया है. नबान्न की प्रेस कॉन्फ्रेंस से ममता बनर्जी ने कहा, ”उस दिन हाजरा से पार्क सर्कस तक सद्भावना रैली निकाली जाएगी. मैं तृणमूल की ओर से सभी धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ वह कार्यक्रम करूंगी.
जिलों और ब्लॉकों में भी निकाली जाएगी सद्भावना रैली
ममता बनर्जी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वह मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा हर जगह जाएंगी. इस रैली में शामिल होने के लिए उन्होंने सभी धर्मों के लोगों का आह्वान किया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सभी ब्लॉक में टीएमसी के नेता रैली करेंगे. ये रैलियां दोपहर के बाद 3 बजे होंगी. ममता बनर्जी ने 22 जनवरी को हाजरा मोड़ से जुलूस की शुरुआत करेंगी. इसके बाद यह पार्कसर्कस मैदान जाएगी. यह रैली सिर्फ कोलकाता ही नहीं सभी जिलों और ब्लॉकों में भी निकाली जाएगी.
Also Read: West Bengal Breaking News Live : राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन ममता बनर्जी निकालेगी रैली
‘प्राण प्रतिष्ठा’ नेताओं का नहीं बल्कि धर्माचार्यों का काम
उन्होंने कहा कि ‘प्राण प्रतिष्ठा’ नेताओं का नहीं बल्कि धर्माचार्यों का काम है. उन्होंने कहा, “प्राण प्रतिष्ठा करना हमारा काम नहीं है. यह धर्माचार्यों का काम है. हमारा काम बुनियादी ढांचा तैयार करना है. 22 जनवरी को मैं कालीघाट मंदिर जाऊंगी और पूजा करूंगी.फिर मैं सभी धर्मों के लोगों के साथ एक सद्भावना रैली में हिस्सा लूंगी. इसका किसी अन्य कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है.