Bengal Chunav 2021: महुआ मोइत्रा की वजह से बुरी फंसी ममता बनर्जी? पुराने करीबी ने दीदी से पूछा- अब शर्म आयी?

Bengal Chunav 2021: टायर बनाने वाली देश की पहली कंपनी डनलप के मालिक को लेकर BJP पर हमला करके Mamata Banerjee बुरी तरह फंस गयी हैं. हुगली में ममता की रैली के अगले दिन गुरुवार को भाजपा ने TMC सुप्रीमो पर पलटवार कर दिया. पूछा है कि क्या आपको पता है कि आपकी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) कहां और किसके फ्लैट में रहती हैं?

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2021 3:42 PM

कोलकाता : बंगाल में चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले ही चुनाव का खुमार चरम पर पहुंचने लगा है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. ममता बनर्जी लगातार पीएम मोदी और अमित शाह पर हमले कर रही हैं, लेकिन एक मुद्दे पर उनकी सांसद महुआ मोइत्रा की वजह से ममता बनर्जी का दांव उल्टा पड़ गया. भाजपा को उन पर हमला करने का मौका मिल गया.

ऐसा लगता है कि डनलप कंपनी के मालिक को लेकर भाजपा पर हमला करके ममता बनर्जी बुरी तरह फंस गयी हैं. हुगली में ममता की रैली के एक दिन बाद गुरुवार (25 फरवरी) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तृणमूल सुप्रीमो पर पलटवार कर दिया. पूछा कि क्या आपको पता है कि आपकी सांसद महुआ मोइत्रा कहां और किसके फ्लैट में रहती हैं?

बैरकपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अर्जुन सिंह ने गुरुवार को ट्वीट करके ममता बनर्जी से यह सवाल पूछा. अर्जुन सिंह ने लिखा, ‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी, दूसरों पर उंगली उठाने से पहले एक बार यह भी पता कर लीजिए कि आपकी सांसद महुआ मोइत्रा कहां और किसके फ्लैट में रहती हैं?’

Also Read: ममता बनर्जी को तगड़ा झटका, देबश्री राय तृणमूल छोड़ने की तैयारी में, इस पार्टी में हो सकती हैं शामिल
अर्जुन सिंह ने ममता से पूछा – अब लज्जा आयी?

अर्जुन सिंह ने अपने ट्वीट में 45 वर्षीय तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के आवास का पता भी बताया और यह भी बताया कि यह किसका फ्लैट है. अर्जुन सिंह ने लिखा, ‘ब्रिटानिया कोर्ट 32बी, न्यू रोड, अलीपुर, कोलकाता-27.’ अर्जुन सिंह ने लिखा कि यह डनलप की ही संपत्ति है और सांसद कब्जा करके बैठी हैं. कभी ममता के वफादार रहे अर्जुन ने दीदी से पूछा, ‘अब लज्जा आयी?’

Also Read: Saradha Scam: ममता बनर्जी के दुलारे आइपीएस राजीव कुमार मामले में CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया यह फैसला

दरअसल, हुगली के डनलप मैदान से ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जबर्दस्त हमला बोला था. कहा था कि ये लोग डनलप कंपनी के मालिक रुइया के यहां ठहरते हैं. डनलप बंद हो गया. मजदूरों का निवाला छिन गया और देश चलाने वाले दानव और दैत्य बंगाल में आकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं.


तृणमूल की फायरब्रांड नेता हैं महुआ मोइत्रा

ममता बनर्जी ने कहा था कि चूंकि भाजपा के नेताओं की हरकतें बहुत गिरी हुई हैं, इसलिए उनका नाम लेने में उन्हें (ममता को) लज्जा आती है. ज्ञात हो कि महुआ मोइत्रा तृणमूल कांग्रेस की फायर ब्रांड लीडर हैं. हाल ही में संसद में सरकार के खिलाफ उनका भाषण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

Also Read: हुगली में ममता की हुंगार- सिर्फ मुझसे डरती है भाजपा, इसलिए बार-बार कर रही है डराने की कोशिश

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version