VIDEO: नंदीग्राम में चोटिल हुईं तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी, बोलीं- मुझ पर हमला हुआ, चुनाव आयोग जायेंगे, EC ने मांगी रिपोर्ट
Mamata Banerjee Injured, Mamata Banerjee Attacked: विधानसभा चुनाव के लिए कोलकाता के भवानीपुर से पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम पहुंचीं ममता बनर्जी बुधवार को चोटिल हो गयीं. नंदीग्राम में रात्रि विश्राम की योजना को बदलकर वह बुधवार को ही कोलकाता लौट गयीं. नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार ममता बनर्जी ने आज ही हल्दिया में नामांकन दाखिल किया था.
नंदीग्राम (रंजन माइती) : विधानसभा चुनाव के लिए कोलकाता के भवानीपुर से पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम पहुंचीं ममता बनर्जी बुधवार को चोटिल हो गयीं. नंदीग्राम में रात्रि विश्राम की योजना को बदलकर वह बुधवार को ही कोलकाता लौट गयीं. देर शाम उन्हें एसएसकेएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां 6 विभागों के प्रमुखों के मेडिकल बोर्ड ने उनका इलाज शुरू किया. नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार ममता बनर्जी ने आज ही हल्दिया में नामांकन दाखिल किया था. चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से ममता पर हुए हमले पर रिपोर्ट मांगी है.
ममता बनर्जी ने कहा है कि उन पर हमला किया गया है. उनके खिलाफ साजिश रची गयी थी. कुछ लोगों ने जान-बूझकर उन पर आक्रमण किया. इसके खिलाफ चुनाव आयोग जायेंगी. तृणमूल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री पर हमले की साजिश की निंदा की है. वहीं, विरोधी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अर्जुन सिंह ने कहा है कि ममता बनर्जी सहानुभूति पाने की कोशिश कर रही हैं. यह पूरी तरह से बंगाल पुलिस की नाकामी है. यदि ममता बनर्जी पर किसी ने हमला किया, तो वह सुरक्षित निकल कैसे गया.
बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं, तो पार्टी के दूसरे नेता अब्दुल मन्नान ने ममता बनर्जी को नौटंकीबाज करार दे दिया. कहा कि एक्टिंग करने के लिए ममता को इंटरनेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए. वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. दिलीप घोष ने मामले की जांच की मांग की है.
सुबह शिव मंदिर में पूजा करने के बाद वह नामांकन दाखिल करने के लिए हल्दिया महकुमा शासक के दफ्तर में गयीं थीं. नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित किया और विश्वास जताया कि उनकी जीत पक्की है. उन्होंने सिंगूर और नंदीग्राम के आंदोलन के दिनों की बात एक बार फिर से लोगों को याद दिलायी.
दरअसल, ममता बनर्जी को हल्दिया से नंदीग्राम जाना था. वह पूजा करने के लिए एक मंदिर में गयीं थीं. ममता बनर्जी ने कहा है कि जब वह मंदिर से निकलने के बाद अपनी कार में बैठने जा रहीं थीं, तभी किसी ने कार के गेट को जोर से धक्का मारा, जिसकी वजह से वह गिर गयीं. उनके पैर में चोट आयी है.
ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें नंदीग्राम जाना था, लेकिन अब वह वहां नहीं जायेंगी. उनके पैर में प्लास्टर हुआ है और वह अब कोलकाता लौट रही हैं. उल्लेखनीय है कि नंदीग्राम में दूसरे फेज में 1 अप्रैल को चुनाव है. यहां उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शुभेंदु अधिकारी मैदान में हैं.
Nandigram: West Bengal CM Mamata Banerjee says she has suffered an injury in her leg after few people pushed her as when she was near her car pic.twitter.com/wx69lVdsbB
— ANI (@ANI) March 10, 2021
शुभेंदु ने अभी तक अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी 12 मार्च को अपना पर्चा दाखिल करेंगे. इस बीच, संयुक्त मोर्चा (कांग्रेस-वाम मोर्चा-इंडियन सेक्युलर फ्रंट के गठबंधन) ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के टिकट पर मीनाक्षी मुखर्जी को मैदान में उतार दिया है.
Posted By : Mithilesh Jha