12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहला में छात्र की मौत से नाराज हैं ममता बनर्जी, मुख्य सचिव को कहा जानें कैसे हुआ ऐसा

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव ने शुक्रवार सुबह कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को फोन किया. उन्होंने पूरी घटना के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली. सूत्र के मुताबिक, राज्य प्रशासन की ओर से मुख्य सचिव कोलकाता पुलिस के संपर्क में हैं.

पश्चिम बंगाल के बेहला में सड़क दुर्घटना में दूसरी कक्षा के छात्र की मौत पर खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुस्सा जताया है. नबन्ना सूत्रों के मुताबिक उन्होंने मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी को फोन किया और जानना चाहा कि कोलकाता पुलिस के ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ कार्यक्रम के तहत यह घटना कैसे हुई. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव ने शुक्रवार सुबह कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को फोन किया. उन्होंने पूरी घटना के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली. सूत्र के मुताबिक, राज्य प्रशासन की ओर से मुख्य सचिव कोलकाता पुलिस के संपर्क में हैं.

छात्र की मौत के बाद हंगामा जारी 

बेहला में शुक्रवार की सुबह लॉरी की चपेट में आकर एक स्कूली छात्र की मौत के बाद लगातार हंगामा जारी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुबह मिट्टी से लदी एक लॉरी तेज गति से आई और प्राथमिक विद्यालय के छात्र सुभ्रनील सरकार और उनके पिता को टक्कर मार दी. छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. उनके पिता को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था . बाद में उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. डायमंड हार्बर रोड पर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बेहला चौरास्ता से सटी सड़क पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. कई घंटों तक सड़क अवरोध रहा. स्थानीय लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस वैन में आग लगा दी गयी. कथित तौर पर कई सरकारी बसों में तोड़फोड़ की गई.

Also Read: शुभेंदु का ममता पर हमला, मुख्यमंत्री नहीं चाहती है किसी की नौकरी हो और केंद्र की योजनाओं को चुराना TMC की आदत
स्कूल के सामने कोई ट्रैफिक पुलिस नहीं रहती 

मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के सामने कोई ट्रैफिक पुलिस नहीं है. जो पुलिस वाले है वह लोग दूर बैठे हैं, वे हर समय अपने फोन में ही उलझे रहते हैं किसी को परवाह नहीं कि कहां क्या हो रहा है. यहां पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है. कई स्कूल यहां पर है लेकिन सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. कोलकाता पुलिस कमिश्नर (सीपी) विनीत गोयल मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा, जो हुआ वह बहुत दुखद है. ऐसा नहीं है कि पुलिस वहां नहीं थी या नहीं है. इस सड़क पर दुर्घटनाओं की संख्या अब पहले की तुलना में कम है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पुलिस अधिकारी जागरूक हैं. लेकिन ऐसा क्यों हुआ इसकी जांच कराई जाएगी. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके प्रयास किए जाएंगे.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : कब और कैसे शुरु हुआ मामला, अब तक हुई है कितनी गिरफ्तारियां
मुख्य सचिव ने जल्द ही पूरी मामले की मांगी रिपोर्ट

नबन्ना सूत्रों के मुताबिक पुलिस व्यवस्था पर नाराजगी को लेकर मुख्य सचिव पुलिस कमिश्नर से बेहला की मौजूदा स्थिति जानना चाहते हैं. मुख्य सचिव यह भी जानना चाहते हैं कि बारिशा हाई स्कूल के शिक्षक और स्थानीय लोग पुलिस की निष्क्रियता का विरोध क्यों कर रहे हैं. करीबी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने इस घटना पर नाराजगी जताई है. नबन्ना ने उनके निर्देशों पर शीघ्रता से कार्य करने का निर्णय लिया.

Also Read: कलकत्ता हाइकोर्ट ने अभिषेक बनर्जी के भाजपा नेताओं के घर का घेराव कार्यक्रम किया रद्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें